कुछ राज्यों में बेमौसम बरसात के कारण आवक घटने से मूंगफली तेल-तिलहन, बिनौला तेल में सुधार
राजेश राजेश अजय
- 30 Oct 2025, 08:46 PM
- Updated: 08:46 PM
नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) देश के कुछ राज्यों में बेमौसम बरसात के कारण मंडियों में किसानों की उपज की आवक घटने के बीच स्थानीय बाजार में बृहस्पतिवार को मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल के दाम में सुधार देखने को मिला। ऊंचे दाम के कारण लिवाली प्रभावित रहने से सरसों तेल-तिलहन में गिरावट दर्ज हुई। सामान्य कामकाज के बीच सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चे पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल के दाम स्थिर बने रहे।
दोपहर 3.30 बजे मलेशिया एक्सचेंज में स्थिरता का रुख दिखा। जबकि शिकॉगो एक्सचेंज कल रात स्थिर बंद हुआ था और फिलहाल यहां गिरावट जारी है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में बेमौसम बरसात के कारण मंडियों में किसानों की उपज आना प्रभावित रहने के कारण मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल के दाम में सुधार दिखा।
दूसरी ओर, सामान्य कामकाज के बीच सीपीओ और पामोलीन तेल के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे। सामान्य कामकाज के बीच सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम भी पूर्वस्तर पर कायम रहे।
सूत्रों ने कहा कि मौजूदा समय में सूरजमुखी तेल के दाम मूंगफली और सरसों से अधिक हो चले हैं। हाजिर बाजार में सूरजमुखी, मूंगफली, सोयाबीन और कपास के दाम भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे चल रहे हैं। इन तेल-तिलहन कीमतों में दिन प्रतिदिन की मामूली घट-बढ़ के बावजूद हाजिर भाव एमएसपी से नीचे बने हैं। जब तक देशी तेल-तिलहनों का बाजार विकसित नहीं होगा और उसके लिए स्पष्ट नीतियां नहीं होंगी तब तक तेल-तिलहन मामले में आत्मनिर्भरता की बात धरातल पर नहीं उतरेगी।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 6,925-6,975 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 5,850-6,225 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,285-2,585 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,435-2,535 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,435-2,570 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,950 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,700 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,450 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,350 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,400-4,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,100-4,200 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश