एनआईए ने कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के सिलसिले में आरोपपत्र दाखिल किया,11 नामजद
राजकुमार माधव
- 30 Oct 2025, 09:49 PM
- Updated: 09:49 PM
नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कर्नाटक में बजरंग दल के सदस्य सुहास शेट्टी की नृशंस हत्या में संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किये गये 11 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है।
एनआईए के एक बयान के अनुसार, बुधवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष आरोपपत्र दाखिल किया गया।
उसने बृहस्पतिवार को कहा कि इस साल एक मई को सात लोगों ने तलवारों एवं अन्य धारदार हथियारों से हमलाकर शेट्टी की बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी थी।
एनआईए ने कहा कि समाज में भय पैदा करने और आतंक फैलाने के लिए चौंकाने वाली यह लक्षित हत्या खुलेआम की गई।
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ली और जांच में उसे इस लक्षित हत्या के पीछे एक बड़ी साजिश का पता चला।
बयान में कहा गया है कि एनआईए ने जांच के दौरान पाया कि विस्तृत साजिश के तहत कई महीनों तक शेट्टी की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी गई और उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन दो कारों में सवार सात आरोपियों ने शेट्टी की इनोवा कार का पीछा किया।
इसमें कहा गया है कि आरोपियों ने शेट्टी द्वारा चलाई जा रही इनोवा कार को जानबूझकर दो वाहनों से एक-एक कर दो बार टक्कर मारी जिससे उनके और उनके दोस्तों के भागने के सभी रास्ते बंद हो गए।
एनआईए का कहना है कि शेट्टी को पैदल भागने पर मजबूर होना पड़ा और हमलावरों ने पीछा करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
एनआईए की जांच में सामने आया कि प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पूर्व सदस्य आरोपी अब्दुल सफवान उर्फ कलावरु सफवान उर्फ चोपू सफवान ने नियाज उर्फ निया, मोहम्मद मुसामिर उर्फ महामेद मुसामीर उर्फ मोहम्मद उर्फ मुजम्मिल,कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी (केएफडी) के पूर्व सदस्य और पीएफआई सदस्य नौशाद उर्फ वामनजूर नौशाद उर्फ छोटे नौशाद उर्फ छोटू और आदिल महारूफ के साथ मिलकर यह साजिश रची थी।
एनआईए ने कहा कि आरोपी महारूफ ने धन उपलब्ध कराया था, जिसका इस्तेमाल शेट्टी के साथ किसी पिछली मौजूदा दुश्मनी का फायदा उठाकर अन्य आरोपियों को भर्ती करने के लिए किया गया था।
बयान में कहा गया है कि कलंदर शफी उर्फ मंडे शफी, एम नागराजा उर्फ नागा उर्फ अप्पू, रंजीत, महम्मद रिजवान उर्फ रिज्जू, अजरुद्दीन उर्फ अजर उर्फ अज्जू और अब्दुल खादर उर्फ नौफल के साथ इन सभी पांच आरोपियों को बुधवार को दाखिल आरोप पत्र में नामजद किया गया है। बयान में कहा गया है कि एक अन्य गिरफ्तार आरोपी अब्दुल रजाक के खिलाफ जांच जारी है।
भाषा राजकुमार