सिर्फ योजनाओं को लागू करने पर ध्यान देता हूं : अर्शदीप
सुधीर नमिता
- 02 Nov 2025, 06:43 PM
- Updated: 06:43 PM
होबार्ट, दो नवंबर (भाषा) अर्शदीप सिंह की नई गेंद से शानदार शुरुआत और अंतिम ओवरों में शांत दिमाग से की गई गेंदबाजी ने भारत को रविवार को यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया पर श्रृंखला बराबर करने वाली जीत दिलाई जिसके बाद बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन का श्रेय स्पष्ट विचारों और कड़ी ट्रेनिंग को दिया।
मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए अर्शदीप ने कहा कि वह नतीजों के लिए बहुत अधिक कोशिश करने के बजाय स्पष्टता और प्रदर्शन में निरंतरता पर ध्यान दे रहे हैं।
मैच में 35 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले अर्शदीप ने भारत की जीत के बाद कहा, ‘‘मैं बस अपनी प्रक्रिया पर काम कर रहा हूं, अपने कौशल पर भरोसा कर रहा हूं और जिन योजनओं का अभ्यास किया है उन्हें लागू कर रहा हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मुझे मौका मिलता है तो योगदान देना बहुत अच्छा लगता है। जब बुमराह जैसा कोई दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहा होता है तो बल्लेबाज अक्सर मेरे खिलाफ अधिक जोखिम लेते हैं और इससे मुझे विकेट लेने के मौके मिलते हैं।’’
अर्शदीप ने कहा, ‘‘मैं बस अपनी गेंदबाजी का मजा लेने और चीजों को सामान्य रखने की कोशिश करता हूं। स्थिति चाहे कुछ भी हो - पावरप्ले हो या डेथ ओवर्स - मैं बस योजनाओं को लागू करने पर ध्यान देता हूं और जो मैंने अभ्यास में किया है उसी पर टिका रहता हूं।’’
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बल्ले और गेंद दोनों से अपनी टीम की संतुलित कोशिश की तारीफ की। उन्होंने जसप्रीत बुमराह-अर्शदीप की जोड़ी को ‘खतरनाक’ बताया और एकादश में नए खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भी तारीफ की।
सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘टॉस जीतना बहुत जरूरी था। हार का सिलसिला तोड़कर जीत की तरफ आकर अच्छा लगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जिन लड़कों को आज मौका मिला वे कड़ा अभ्यास कर रहे थे। यह एक बहुत अच्छा संयोजन था। वॉशी (वॉशिंगटन सुंदर) लचीलापन देने वाला बल्लेबाज है और बुमराह तथा अर्शदीप दोनों एक खतरनाक संयोजन हैं।’’
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘शुभमन और अभिषेक आग और बर्फ की तरह हैं। बुमराह और अर्शदीप के लिए भी यही बात है। बुमराह ने अपना काम शानदार तरीके से किया और अर्शदीप अपनी योजना को लेकर बहुत स्पष्ट थे।’’
ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस के अर्धशतकों के बावजूद छह विकेट पर 186 रन ही बना पाई।
कप्तान मिचेल मार्श ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने संभवत 20 रन कम बनाए और योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने का श्रेय भारतीय गेंदबाजों को दिया।
मार्श ने कहा, ‘‘भारत को श्रेय-उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हमने मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन वे जीत के हकदार थे। मुझे अपने बल्लेबाजों का जज्बा पसंद आया, विशेषकर टिम डेविड का जो शुरुआती विकेट गिरने के बाद आए और शानदार बल्लेबाजी की। स्टोइनिस ने भी आखिर में बहुत अच्छा खेल दिखाया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘टी20 में छोटा अंतर - एक या दो अच्छे ओवर या खराब ओवर - सब कुछ बदल सकते हैं।’’
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने यह भी बताया कि ग्लेन मैक्सवेल मैच में खेलने के करीब थे लेकिन पूरी तरह फिट नहीं थे।
मार्श ने कहा, ‘‘वह आज खेलने के करीब थे लेकिन पूरी तरह तैयार नहीं थे। उम्मीद है कि वह बृहस्पतिवार तक फिट हो जाएंगे और खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। वह टी20 के इतने अनुभवी खिलाड़ी हैं और हमें टीम में उनकी वापसी की खुशी होगी।’’
श्रृंखला का चौथा मैच बृहस्पतिवार को खेला जाएगा।
भाषा सुधीर