मोहन का दोहरा शतक, विराट का शतक, झारखंड के आठ विकेट पर 510 रन
नमिता सुधीर
- 02 Nov 2025, 07:18 PM
- Updated: 07:18 PM
रांची, दो नवंबर (भाषा) सलामी बल्लेबाज शिखर मोहन (207 रन) के शानदार दोहरे शतक और विराट सिंह (105 रन) के शतक की मदद से झारखंड ने रविवार को यहां एलीट ग्रुप ए रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन नगालैंड के खिलाफ आठ विकेट पर 510 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
झारखंड ने सुबह दो विकेट पर 91 रन से आगे खेलना शुरू किया। शिखर ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए दोहरी शतकीय पारी के दौरान 21 चौके और तीन छक्के लगाए।
साथ ही 20 साल के इस खिलाड़ी ने विराट सिंह (105) के साथ तीसरे विकेट के लिए 251 रन की साझेदारी करके झारखंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
विराट के 77वें ओवर में आउट होने के बाद शिखर ने कुमार कुशाग्र (58) के साथ मिलकर 109 रन और जोड़कर नगालैंड के लिए मुश्किलें और बढ़ा दीं।
विराट को जोनाथन आर ने आउट किया जबकि शिखर को आखिरकार 95वें ओवर में तहमीन रहमान ने आउट किया।
स्टंप तक रॉबिन मिंज (75) और सुशांत मिश्रा (4) क्रीज पर थे।
वहीं कोयंबटूर में एक अन्य मैच में नचिकेत भूटे के पांच विकेट लेने से विदर्भ ने दूसरे दिन तमिलनाडु को 291 रन पर ऑल आउट करने के बाद अमन मोखाडे (80 रल) और ध्रुव शोरे(80 रन) के शानदार अर्धशतकों की मदद से स्टंप तक दो विकेट पर 211 रन बनाकर मैच पर पकड़ मजबूत कर ली।
तमिलनाडु ने सुबह चार विकेट पर 252 रन से आगे खेलते हुए अपने बाकी छह विकेट सिर्फ 39 रन पर गंवा दिए। इसमें भूटे (65 रन देकर पांच विकेट) और पार्थ रेखड़े (58 रन देकर तीन विकेट) ने मिलकर आठ विकेट लिए।
बाबा इंद्रजीत (96) अपने रात के स्कोर में सिर्फ दो रन ही जोड़ पाए और भूटे का शिकार हुए जबकि रेखड़े ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट किया।
जवाब में मोखाडे और शोरे ने 123 रन की भागीदारी निभाई।
दिन का खेल समाप्त होने तक रविकुमार समर्थ 24 रन बनाकर शोरे का साथ निभा रहे थे।
कटक में शेख रशीद (नाबाद 140 रन) के शानदार शतक से आंध्र ने अपनी पहली पारी 475 रन पर सात विकेट पर घोषित कर दी और फिर स्टंप तक ओडिशा का स्कोर चार विकेट पर 80 रन कर दिया।
संदीप पटनायक 24 और गोविंदा पोद्दार एक रन बनाकर क्रीज पर थे। ओडिशा अब भी 395 रन पीछे है।
इससे पहले रशीद ने सलामी बल्लेबाज श्रीकर भरत (93) और अभिषेक रेड्डी (76) द्वारा बनाए गए मजबूत मंच का फायदा उठाते हुए अपनी नाबाद 140 रन की पारी में 18 चौके लगाए।
आंध्र ने रात के तीन विकेट पर 222 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। लंच तक उसका स्कोर पांच विकेट पर 333 रन था। इसके बाद केवी शशिकांत (67 गेंद में 46 रन) और सौरभ कुमार (38 गेंद में 69 रन, आठ चौके, चार छक्के) की तेज पारियों ने उन्हें मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।
वडोदरा में बीसीए स्टेडियम में बारिश के कारण गीली आउटफील्ड की वजह से लगातार दूसरे दिन खेल नहीं हुआ।
भाषा नमिता