मुंबई बंधक मामला: पुलिस रोहित आर्य की पत्नी का बयान दर्ज करेगी
प्रशांत वैभव
- 05 Nov 2025, 10:34 PM
- Updated: 10:34 PM
मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) मुंबई बंधक मामले में पुलिस रोहित आर्य की पत्नी अंजलि आर्य का बयान दर्ज करेगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आर्य ने 30 अक्टूबर को मुंबई के एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में 17 बच्चों सहित 19 लोगों को बंधक बनाया था।
पवई क्षेत्र में एक इमारत में बचाव अभियान के दौरान पुलिस कार्रवाई में 50 वर्षीय रोहित आर्य की मौत हो गई।
अधिकारियों ने कहा, “रोहित आर्य के साले ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन अपना विस्तृत बयान दर्ज कराने को तैयार है। अगले कुछ दिनों में क्राइम ब्रांच द्वारा अंजलि का बयान दर्ज किए जाने की संभावना है।”
रोहित आर्य ने पिछले वर्ष पुणे में भूख हड़ताल शुरू की थी, जिसका उद्देश्य स्पष्ट रूप से “स्वच्छता मॉनिटर” परियोजना के लिए सरकार से बकाया राशि की मांग करना था, हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग ने इस दावे का खंडन किया था।
अंजलि ने कथित तौर पर मीडियाकर्मियों को बताया कि उनके पति उस परियोजना के लिए लंबित भुगतान हासिल करने का प्रयास कर रहे थे जिसके लिए सरकार ने दो करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। जब उनके पति अनशन पर बैठे तो उन्होंने दावा किया था कि परियोजना पूरी हो गई थी, लेकिन उनके पति को कोई धनराशि नहीं दी गई।
जब स्टूडियो में बंधक बनाने की घटना हुई, तब अंजलि अहमदाबाद में थीं। रोहित आर्य का शव अंजलि के भाई ने जेजे अस्पताल से लिया और अंतिम संस्कार पुणे में किया गया।
मुंबई अपराध शाखा की कई टीमें बंधक संकट और आर्य की मौत की जांच कर रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अपराध शाखा के अधिकारी मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रहे हैं और इस प्रकरण से जुड़े सभी लोगों के बयान दर्ज करेंगे।
अब तक पुलिस ने एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें एक गवाह और वीडियोग्राफर रोहन अहेर भी शामिल है, जो घटना के दौरान स्टूडियो के अंदर मौजूद था।
अधिकारियों ने पवई पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी व मामले में शिकायतकर्ता सहायक निरीक्षक अमोल वाघमारे के बयान भी दर्ज किए हैं। हालांकि, बंधक बनाए गए बच्चों के माता-पिता, स्टूडियो में आए अभिनेताओं और कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के बयान अभी दर्ज नहीं किए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने स्टूडियो से विभिन्न वस्तुएं जब्त की हैं, जिनमें वह बंदूक भी शामिल है जिसका इस्तेमाल आर्य ने पुलिस को धमकाने के लिए किया था, साथ ही रसायनों की बोतलें और कपड़े भी जब्त किए हैं और उन्हें जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेज दिया है।
भाषा प्रशांत