निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता के ‘उल्लंघन’ के लिए मिजोरम के मुख्यमंत्री को फटकार लगायी
गोला नरेश
- 10 Nov 2025, 03:31 PM
- Updated: 03:31 PM
आइजोल, 10 नवंबर (भाषा) भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा को डम्पा विधानसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी के लिए वोट मांगते समय आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के ‘‘उल्लंघन’’ के लिए फटकार लगाई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के विश्लेषण और सत्तारूढ़ जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) पार्टी के अध्यक्ष लल्लियानसावता के स्पष्टीकरण को देखने के बाद चुनाव आयोग ने उनके जवाब को ‘‘अस्वीकार्य’’ पाया।
मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को शनिवार को भेजे पत्र में निर्वाचन आयोग ने कहा, ‘‘लालदुहोमा द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान की निंदा की जाती है।’’
निर्वाचन आयोग ने कहा, ‘‘जेडपीएम पार्टी के अध्यक्ष को निर्देश दिया जाता है कि वह पार्टी के सभी स्टार प्रचारकों को आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के लिए जागरूक करें।’’
एक अधिकारी ने बताया कि इसमें यह भी चेतावनी दी गई है कि जेडपीएम के स्टार प्रचारकों को ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए या ऐसा बयान देते हुए नहीं दिखना चाहिए, जिससे चुनाव के समान अवसर बाधित हों या ऐसा प्रतीत हो कि चुनाव प्रक्रिया की अखंडता के बारे में मतदाताओं के मन में संदेह पैदा हो।
चुनाव आयोग ने कहा, ‘‘स्टार प्रचारकों को भविष्य में भी सार्वजनिक बयान देते समय सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि आदर्श आचार संहिता की भावना के अनुसार मंत्रियों सहित लोक सेवकों को चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता सुनिश्चित करनी होती है।’’
मुख्य विपक्षी दल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने हाल ही में राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि 21 अक्टूबर को पश्चिम फैलेंग गांव में सत्तारूढ़ जेडपीएम पार्टी द्वारा प्रचार अभियान की शुरुआत के दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि रीएक गांव में 770 करोड़ रुपये की लागत से एक बांध का निर्माण कर जलापूर्ति की एक नई परियोजना शुरू की जाएगी, जिससे रीएक और आसपास के 14 अन्य गांवों को पानी की आपूर्ति की जा सकेगी।
मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) लालरोजामा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि चुनाव विभाग ने ताजा शिकायत पर जेडपीएम से स्पष्टीकरण मांगा है और मामला सीईओ कार्यालय के विश्लेषण और जेडपीएम के स्पष्टीकरण के साथ चुनाव आयोग को भेजा जाएगा।
डम्पा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा।
भाषा
गोला