मादक पदार्थ व अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई में अफ्रीकी देशों के 260 लोग गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस
प्रशांत दिलीप
- 10 Nov 2025, 08:59 PM
- Updated: 08:59 PM
नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में मादक पदार्थों की तस्करी और विदेशी नागरिकों के अवैध प्रवास के खिलाफ समन्वित कार्रवाई में, दिल्ली पुलिस ने अफ्रीकी देशों के 260 लोगों को पकड़ा है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
“ऑपरेशन क्लीन स्वीप” नाम की पुलिस कार्रवाई रविवार को द्वारका, पश्चिम और बाहरी जिलों में की गई।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिमी रेंज) जतिन नरवाल ने कहा, “यह अभियान मादक पदार्थों के खतरे को जड़ से खत्म करने और निर्धारित समय से अधिक समय तक रहने वाले या बिना दस्तावेज वाले विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जारी अभियान का हिस्सा था।”
अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई उन कई शिकायतों के बाद की गई है, जिनमें विदेशियों के बिना वैध दस्तावेजों के रहने और मकान मालिकों द्वारा बिना उचित सत्यापन के अपने परिसर को किराये पर देने की शिकायतें मिली थीं।
यह अभियान द्वारका, बिंदापुर, डाबरी, उत्तम नगर, मोहन गार्डन, तिलक नगर, निहाल विहार और अन्य आसपास के इलाकों में एक साथ चलाया गया।
अकेले द्वारका जिले में, अफ्रीकी देशों के 210 लोगों को - जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे - कथित तौर पर बिना वैध दस्तावेजों के रहने और मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पश्चिमी जिला पुलिस ने अफ्रीका से 45 लोगों को हिरासत में लिया, जबकि बाहरी जिला पुलिस ने 21 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा, “सत्यापन प्रक्रिया के दौरान कई लोगों के वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी थी या वे अवैध थे। पकड़े गए कुछ लोगों के पास से मादक पदार्थ भी बरामद किए गए, जिनमें भारतीय नागरिक भी शामिल थे।”
अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई में उन मकान मालिकों को भी निशाना बनाया गया जिन्होंने कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किए बिना अपने मकान विदेशी नागरिकों को किराए पर दे दिए थे। 25 से ज्यादा मकान मालिकों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
पुलिस ने स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत 26 और विदेशी अधिनियम के तहत 14 मामले दर्ज किए हैं, जबकि दस्तावेज सत्यापन और मामला पंजीकरण अभी जारी है।
इस अभियान का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) द्वारका अंकित सिंह, डीसीपी पश्चिम दराड़े शरद भास्कर और डीसीपी बाहरी सचिन शर्मा ने किया। कुल 30 टीम तैनात की गईं, जिनमें चार एसीपी, 20 निरीक्षक और लगभग 600 पुलिसकर्मी शामिल थे।
भाषा प्रशांत