मिजोरम: डाम्पा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 11 बजे तक 34.38 प्रतिशत मतदान
मनीषा वैभव
- 11 Nov 2025, 12:56 PM
- Updated: 12:56 PM
आइजोल, 11 नवम्बर (भाषा) मिजोरम के मामित जिले की डाम्पा विधानसभा सीट पर मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक 20,000 से अधिक मतदाताओं में से 34.38 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह उपचुनाव जुलाई में एमएनएफ विधायक ललरिंतलुआंगा सैलो के निधन के बाद कराया जा रहा है।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह उपचुनाव सत्तारूढ़ जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के लिए एक परीक्षा माना जा रहा है, क्योंकि इसके परिणाम तीन दिसंबर को होने वाले लाई ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल (एलएडीसी) चुनाव और वर्ष के अंत में आइजोल नगर निगम (एएमसी) चुनावों पर प्रभाव डाल सकते हैं।
जेडपीएम के लिए जीत पार्टी का मनोबल बढ़ाने का काम करेगी, खासकर विपक्षी दलों की बढ़ती आलोचना के बीच।
एमएनएफ के लिए यह उपचुनाव खास महत्व रखता है, क्योंकि यदि वह हार गई तो 40-सदस्यीय विधानसभा में उसकी ताकत और घट जाएगी और विपक्ष के नेता के पद के लिए उसका दावा खतरे में पड़ सकता है। इस पद के लिए कम से कम 10 विधायक आवश्यक हैं, जबकि सैलो के निधन के बाद एमएनएफ के पास अब नौ विधायक हैं।
ईसाई बहुल राज्य में अपनी पैठ बढ़ाने का प्रयास कर रही भाजपा इस चुनाव को अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर मान रही है। वर्तमान में विधानसभा में पार्टी के दो विधायक हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी लालरोज़ामा ने बताया कि सभी 41 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। उन्होंने कहा कि कुछ केंद्रों पर वीवीपैट में समस्या आई थी, जिन्हें मतदान शुरू होने से पहले तुरंत बदल दिया गया।
इस विधानसभा क्षेत्र में मिजो और अल्पसंख्यक समुदायों जैसे चकमा और ब्रू का मिश्रित जनसंख्या आधार है। डाम्पा मामित जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। यह राज्य का अकेला आकांक्षी जिला है। यह बांग्लादेश से अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा त्रिपुरा से अंतरराज्यीय सीमा साझा करता है।
सत्तारूढ़ जेडपीएम ने मिजो गायक और प्रचारक वनलालसैलोवा को मैदान में उतारा है जबकि मुख्य विपक्षी दल एमएनएफ (मिज़ो नेशनल फ्रंट) ने अपने वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर. लालथंगलियाना को उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस ने पार्टी के उपाध्यक्ष जॉन रोटलुआंगलियाना को मैदान में उतारा है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लालमिंगथांगा को उम्मीदवार बनाया है।
भाषा मनीषा