दिल्ली विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों ने भयावह मंजर को किया बयां
यासिर नरेश
- 11 Nov 2025, 06:41 PM
- Updated: 06:41 PM
(सौम्या शुक्ला)
(फाइल फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के नजदीक सोमवार शाम को हुए धमाके के बाद आसपास क्षत विक्षत शव पड़े थे। शवों के अंग निकटवर्ती जैन मंदिर तक बिखरे नजर आये और इसकी वजह से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
दिल्ली के सर्वाधिक भीड़भाड़ वाले और ऐतिहासिक इलाके में हुए इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
चांदनी चौक में बैग बेचने वाली करमजोत ने विस्फोट के कुछ ही पल बाद मची अफरा-तफरी को याद करते हुए कहा, ‘‘मैंने लाल किले की तरफ से बड़ी संख्या में लोगों को अपनी ओर दौड़ते देखा और हर कोई चीख रहा था। मैं गुरुद्वारे की तरफ भागी और माहौल के शांत हो जाने तक वहां शरण ली।’’
जैन मंदिर स्पोर्ट्स क्लब के एक कर्मचारी जेपी मिश्रा ने बताया कि आपातकालीन दलों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े थे। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं घटनास्थल पर पहुंचा तो मैंने हर जगह क्षत-विक्षत शव देखे। शरीर के कुछ अंग तो मेरे पैरों के नीचे भी आ गए।’’
जैन मंदिर के पास रहने वाली प्रत्यक्षदर्शी कर्मायता देवी (45) ने बताया कि उनका परिवार पूरी रात सो नहीं पाया। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और चारों तरफ पड़े शव देखकर मेरा 15 साल का बेटा डर गया।’’
लाल किले के पास रहने वाली 10-वर्षीय प्रिया ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि उसके घर की छत के कुछ हिस्से में सीमेंट भी उखड़ गया। उसने मद्धिम आवाज में कहा, ‘‘आज हमारा स्कूल बंद है। हम पूरी रात सो नहीं पाए। मैंने इतना तेज धमाका पहले कभी नहीं सुना।’’
इस बीच दुकानदारों को इस बात की चिंता सताने लगी है कि उन्हें अगले कुछ महीनों तक व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है।
विस्फोट स्थल के पास वाली गली में दुकान चलाने वाले चंदन ने उस भयावह घटना को याद करते हुए कहा, ‘‘हम दुकान पर थे तभी हमने एक तेज आवाज़ सुनी। हमने पांच मिनट तक इंतज़ार किया, लेकिन जैसे ही हमने सुना कि यह बम विस्फोट है, हमने अपनी दुकान बंद कर दी और अपने घर चले गए।’’
यहां एक अन्य दुकानदार लक्ष्य ने कहा कि डर के बावजूद वे आज अपनी दुकानों पर लौटे, लेकिन अधिकारियों ने दुकानों को बंद करा दिया।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘इससे हमें अगले कुछ महीनों में भारी नुकसान होगा। अगर अधिकारी हमें दुकानें खोलने की अनुमति दे भी देते हैं तब भी यहां आने वाले ग्राहकों के मन में डर बना रहेगा। हमें अपने बिल और कर्मचारियों का वेतन देना होगा।’’
इस विस्फोट ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है तथा लोग बुरी तरह डरे हुए हैं।
भाषा यासिर