भाजपा ने कांग्रेस पर लालकिला विस्फोट में संलिप्त लोगों के प्रति ‘सहानुभूति’ रखने का आरोप लगाया
शफीक नेत्रपाल
- 12 Nov 2025, 09:33 PM
- Updated: 09:33 PM
नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस पर लालकिला विस्फोट में संलिप्त लोगों के प्रति ‘‘सहानुभूति’’ रखने का आरोप लगाया।
पार्टी ने यह आरोप कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की उस टिप्पणी के बाद लगाया, जिसमें उन्होंने सवाल किया कि ‘‘देश में चुनाव के दौरान आतंकवादी हमलों का क्या कारण है।’’
भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने सिद्धरमैया और कांग्रेस के अन्य नेताओं के बयानों को ‘‘गैरजिम्मेदाराना, असंवेदनशील और निचले स्तर की राजनीति’’ करार दिया।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया।
भंडारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के लिए लालकिला विस्फोट के आरोपियों के प्रति सहानुभूति दिखा रही है।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी की कांग्रेस हमेशा राष्ट्रीय हितों से समझौता करती है।’’
कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लालकिले के पास हुए विस्फोट की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने शाह पर ‘‘गंभीर सुरक्षा विफलता’’ का आरोप लगाया।
वेणुगोपाल ने तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब मुंबई में विस्फोट हुआ उस समय संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सत्ता में था और तत्कालीन गृह मंत्री ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया था। विपक्ष ने सुरक्षा में हुई चूक की नैतिक जिम्मेदारी को लेकर उनके इस्तीफे की मांग की थी।’’
उन्होंने कहा कि अगर शाह को किसी (सुरक्षा की) जिम्मेदारी का अहसास है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में हुए विस्फोट को ‘‘सरकार की विफलता’’ करार देते हुए बुधवार को मांग की कि इस आतंकवादी कृत्य के दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।
खरगे ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटना राष्ट्रीय राजधानी में हुई, जहां खुफिया ब्यूरो सहित सुरक्षा के लिए जिम्मेदार शीर्ष एजेंसियां काम करती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में ऐसी सभी एजेंसियों की मौजूदगी के बावजूद सरकार विफल रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी अगले महीने संसद के शीतकालीन सत्र में इस मुद्दे को उठाएगी।
भाषा शफीक