नुआपाड़ा उपचुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद माझी ने पटनायक पर हमला बोला
पारुल माधव
- 15 Nov 2025, 07:02 PM
- Updated: 07:02 PM
भुवनेश्वर, 15 नवंबर (भाषा) ओडिशा में नुआपाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत के एक दिन बाद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख नवीन पटनायक पर तीखा प्रहार करते हुए यह जानना चाहा कि दिवंगत बीजद विधायक के बेटे को भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनने के फैसले को कैसे “विश्वासघात” करार दिया जा सकता है।
माझी ने यह टिप्पणी भाजपा की ओर से जय ढोलकिया की जीत के जश्न में आयोजित भव्य कार्यक्रम में की। ढोलकिया ने नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार घासीराम माझी पर 83,748 वोट के भारी अंतर से जीत दर्ज की।
उपचुनाव के लिए भाजपा के प्रचार अभियान का नेतृत्व करने वाले माझी ने पूछा, “नुआपाड़ा के दिवंगत बीजद विधायक राजेंद्र ढोलकिया के बेटे को भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनने के फैसले को विश्वासघात कैसे करार दिया जा सकता है?”
मांझी ने भाजपा और ढोलकिया परिवार के लिए ‘बेईमान’ शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर पटनायक पर लगातार दूसरे दिन निशाना साधा।
बीजद प्रमुख ने तीन नवंबर को नुआपाड़ा के कोमना क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार करते हुए भाजपा पर “उम्मीदवार चुराने” का आरोप लगाया था। उन्होंने जय ढोलकिया के अंतिम समय में पार्टी बदलने के फैसले को ‘बेईमानी’ करार दिया था। दरअसल, पहले माना जा रहा था कि जय ढोलकिया नुआपाड़ा से बीजद के टिकट पर उपचुनाव लड़ेंगे।
पटनायक ने कहा था, “मैंने आपकी आंखों में दर्द और गुस्सा देखा है। आप जानते हैं कि आपके साथ, बीजद के साथ और मेरे साथ कैसे विश्वासघात किया गया।”
माझी ने पटनायक पर निशाना साधते हुए कहा कि नुआपाड़ा के लोगों ने जय ढोलकिया को ‘गद्दार’ बताने वाले को “करारा जवाब” दिया है। उन्होंने पटनायक से जानना चाहा कि क्या पार्टी बदलना विश्वासघात करने जैसा है।
मुख्यमंत्री ने अतीत के कुछ मामलों का हवाला दिया, जब विभिन्न दलों के नेता चुनाव से पहले पटनायक की अध्यक्षता वाली बीजद में शामिल हुए थे।
माझी ने आरोप लगाया कि राजेंद्र ढोलकिया की कुर्बानियों के बावजूद बीजद नेता उनकी बीमारी के दौरान उनके साथ खड़े नहीं हुए और उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने भी नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि बीजद प्रमुख न तो राजेंद्र ढोलकिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और न ही उनकी श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया।
माझी ने कहा, “जय नुआपाड़ा के विकास को पंख देने वाले पायलट बनेंगे।”
सरकार पहले ही क्षेत्र के लिए 1,101 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की घोषणा कर चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “नुआपाड़ा के लोगों को 24 साल तक नजरअंदाज किया गया। अब सरकार बदल गई है, इस क्षेत्र का विकास होगा।”
कार्यक्रम में जय ढोलकिया ने कहा, “यह जीत अकेले मेरी नहीं है। यह नुआपाड़ा के लोगों की जीत है। नुआपाड़ा के लोगों ने ढोलकिया परिवार को बीजद की ओर से दिए गए ‘बेईमानी’ के तमगे का करारा जवाब दिया है।”
वहीं, बीजद नेता और पूर्व सांसद प्रदीप माझी ने पटनायक की ओर से ‘बेईमान’ शब्द के इस्तेमाल को उचित ठहराया।
प्रदीप माझी ने कहा, “उन्होंने (जय ढोलकिया) और उनके परिवार ने बीजद से सबसे ज्यादा फायदा हासिल किया। राजेंद्र ढोलकिया को बीजद ने तीन बार विधायक और एक बार मंत्री बनाया था। पार्टी ने चेन्नई में राजेंद्र ढोलकिया के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए धन खर्च किया और एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया।”
भाषा पारुल