आयात शुल्क मूल्य में कटौती से अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट
पाण्डेय
- 15 Nov 2025, 07:53 PM
- Updated: 07:53 PM
नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) सरकार के कल देर रात आयात शुल्क मूल्य में कटौती करने से स्थानीय बाजार में शनिवार को अधिकांश तेल-तिलहन के दाम गिरावट दर्शाते बंद हुए। इस गिरावट के कारण सरसों और सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट आई। मूंगफली तेल-तिलहन और सस्ते में मांग रहने के बीच बिनौला तेल के दाम अपरिवर्तित बने रहे।
सरकार ने कल देर रात सीपीओ का आयात शुल्क मूल्य 70 रुपये प्रति क्विंटल, पामोलीन का आयात शुल्क मूल्य 182 रुपये प्रति क्विंटल तथा सोयाबीन डीगम का आयात शुल्क मूल्य 42 रुपये प्रति क्विंटल घटाया है। इस गिरावट का असर आयातित तेलों के साथ साथ बाकी तेल-तिलहन कीमतों पर भी हुआ और उनके दाम नरम बंद हुए। मूंगफली और बिनौला की गुजरात में मांग होने के बीच इन मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल के दाम स्थिर बने रहे। कल रात शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार हुआ था।
बाजार सूत्रों ने कहा कि सरकार अगर देश को तेल-तिलहन मामले में आत्मनिर्भर बनाना चाहती है और खाद्यतेलों के आयात पर खर्च होने वाले लाखों करोड़ रुपये की बचत करना चाहती है तो उसे सर्वप्रथम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे हाजिर दाम पर हो रही तिलहनों की बिकवाली की स्थिति पर गंभीर दृष्टि डालनी होगी और इसे रोकने के सुव्यवस्थित उपाय करने होंगे। तेल-तिलहन उत्पादन बढ़ाने के बाद भी हाजिर दाम पस्त होने से अगर किसानों को एमएसपी से नीचे दाम पर अपनी ऊपज बेचनी पड़े तो वे कभी उत्पादन बढ़ाने को प्रेरित नहीं होंगे, उल्टे वे किसी ऐसी फसल का रुख कर सकते हैं जो बाजार में आसानी से बिके और उन्हें जल्द से जल्द लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति आयातकों और तेल उद्योग के लिए नुकसानदेह है, जिसे सुव्यवस्थित करने की जरुरत है।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 7,125-7,175 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,175-6,550 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,370-2,670 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,470-2,570 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,470-2,605 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,150 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,300 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,550 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,075 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,075 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,700-4,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,400-4,500 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश