दिल्ली विस्फोट: लाजपत राय मार्केट खुली, व्यापारी बोले- कारोबार सामान्य होने में लग सकते हैं कई दिन
राखी दिलीप
- 15 Nov 2025, 10:21 PM
- Updated: 10:21 PM
नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) इस सप्ताह लाल किला के पास हुए विस्फोट के बाद से बंद रहने के बाद शनिवार को खुले लाजपत राय मार्केट के दुकानदारों ने कहा कि व्यापार और ग्राहकों की आमद सामान्य होने में कई दिन लग सकते हैं।
लाल किला के निकट सोमवार को हुए विस्फोट के बाद अधिकांश दुकानें बंद हो गईं।
विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई थी और क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए थे।
बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाने वाले राकेश कुमार ने बताया कि वह घटना से कुछ मिनट पहले ही मौके पर पहुंचे थे।
उन्होंने कहा, "मैं यहां सिर्फ कुछ समय पहले आया था और उस शाम मैं बाहर खड़ा था, जब तीन धमाके हुए। पहला धमाका सीएनजी सिलेंडर फटने जैसा था, लेकिन दूसरा धमाका इतना ज़ोरदार था कि ऐसा लगा जैसे जमीन फट गई हो।"
उन्होंने बताया, "ऐसा लग रहा था, जैसे बाहर अचानक सूरज उग आया हो। यह घटना शाम के लगभग छह बजकर 50 मिनट पर हुई। उस समय बाजार के अंदर लगभग एक हजार लोग मौजूद थे।"
एक दुकानदार कुमार ने कहा, “किसी ने बताया कि एक वाहन में आग लगी है, इसलिए लोगों में तुरंत घबराहट नहीं हुई, लेकिन फिर पुलिस ने तुरंत रास्ता बंद कर दिया और सभी को हटने को कहा। अगर पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित नहीं किया होता, तो इतने लोगों के बीच भगदड़ मच सकती थी।”
उनके अनुसार, विस्फोट के करीब 15 मिनट के भीतर पहली एंबुलेंस मौके पर पहुंच गयी थी।
उन्होंने कहा, “पुलिस पहले से कम संख्या में मौजूद थी, लेकिन उन्होंने हालात को अच्छी तरह संभाला।”
कई व्यापारियों के लिए बाजार का दोबारा खुलना राहत और अनिश्चितता, दोनों लेकर आया है।
दुकानदार राजिंदर सिंह ने कहा, “सब कुछ सामान्य होने में समय लगेगा। जब तक डर खत्म नहीं होगा, पर्यटक यहां नहीं आएंगे। दिल्ली से भी ग्राहक आने में हिचकिचा रहे हैं।”
कई दुकानदारों ने बताया कि शादी के सीजन के लिए किए गए ऑर्डर या तो रद्द हो गए या टाल दिए गए।
सिंह ने कहा, “लोग डरे हुए हैं। कुछ ग्राहकों ने अपने कार्यक्रम जनवरी या फरवरी तक टाल दिए है। व्यापार का नुकसान तो है ही, लेकिन उससे ज्यादा घबराहट भी है।”
लाल किला इलाके के आसपास के बाजार धीरे-धीरे खुलने लगे हैं।
व्यापारियों ने कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि सुरक्षा एजेंसियों की जांच पूरी होने और हालात सामान्य होने के बाद फिर से पुराने स्तर पर भीड़ लौट आएगी।
कुमार ने कहा, “हम बस चाहते हैं कि हालात शांत हों। बाजार आज खुला है, लेकिन डर खत्म होने में समय लगेगा।”
भाषा
राखी