बंगाल के खिलाफ असम के स्टंप तक आठ विकेट पर 194 रन
नमिता आनन्द
- 16 Nov 2025, 06:15 PM
- Updated: 06:15 PM
कल्याणी (पश्चिम बंगाल), 16 नवंबर (भाषा) मध्यक्रम के बल्लेबाज स्वरूपम पुरकायस्थ के संयम से बनाए गए अर्धशतक और कप्तान सुमित घाडीगांवकर के नाबाद 48 रन के बावजूद असम की टीम ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के पहले दिन बंगाल के खिलाफ स्टंप तक आठ विकेट पर 194 रन बनाए।
बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पुरकायस्थ ने 140 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाकर असम की पारी को संभाला। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए प्रद्युन सैकिया (38) के साथ 53 रन और फिर घाडीगांवकर के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रन जोड़कर असम को 200 के करीब पहुंचाया।
बंगाल के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सूरज सिंधु जायसवाल (20 रन देकर तीन विकेट), मोहम्मद कैफ (30 रन देकर दो विकेट) और मोहम्मद शमी (62 रन देकर दो विकेट) ने विकेट झटके।
वहीं रोहतक में मेजबान हरियाणा ने सेना को 205 रन पर ढेर करने के बाद पहली पारी में 12 ओवर में 20 रन पर पांच विकेट गंवा दिए जिससे वह मुश्किल में है।
हरियाणा ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज राहुल राठी (59 रन देकर चार विकेट), बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर पार्थ वत्स (26 रन देकर तीन विकेट) और मध्यम गति के गेंदबाज अनुज ठकराल (22 रन देकर दो विकेट) की बदौलत सेना को पहली पारी में 75.5 ओवर में 205 रन पर ढेर कर दिया।
सेना के लिए नकुल शर्मा 41 रन की पारी खेलकर शीर्ष स्कोरर रहे।
फिर उसके बाएं हाथ के गेंदबाज अमित शुक्ला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक रन देकर पांच विकेट झटककर हरियाणा का स्कोर पांच विकेट पर 20 रन कर दिया। पहली पारी के हिसाब से हरियाणा की टीम अभी 185 रन से पीछे है।
वलसाड में एक अन्य मुकाबले में रेलवे ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले त्रिपुरा को 41 ओवर में 136 रनों पर समेट दिया। फिर कुश मराठे (नाबाद 73 रन) और मोहम्मद सैफ (नाबाद 66 रन) के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत स्टंप तक दो विकेट पर 149 रन बना लिए।
बल्लेबाजी का फैसला करते हुए विजय शंकर (नाबाद 44) और बाबुल डे (42) ने त्रिपुरा के लिए उपयोगी योगदान दिया।
रेलवे के बाएं हाथ के स्पिनर राज चौधरी ने चार विकेट जबकि कुणाल यादव और आदर्श सिंह ने दो दो विकेट लिए।
देहरादून में गुजरात ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्टंप तक सात विकेट पर 318 रन बना लिए जिसमें जयमीत पटेल (100) के शतक के अलावा सलामी बल्लेबाज अभिषेक देसाई (99) और क्षितिज पटेल (नाबाद 59) के अर्धशतकों का अहम योगदान रहा।
उत्तराखंड के मयंक मिश्रा और जगमोहन नागरकोटी ने तीन तीन विकेट लिए।
भाषा नमिता आनन्द