विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स : भारतीय मुक्केबाजों के दबदबे वाले दिन प्रीति ने पदक पक्का किया
नमिता आनन्द
- 16 Nov 2025, 07:25 PM
- Updated: 07:25 PM
ग्रेटर नोएडा, 16 नवंबर (भाषा) भारतीय मुक्केबाज प्रीति पवार ने एक साल बाद शानदार वापसी करते हुए रविवार को यहां विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल में भारत के लिए पदक पक्का किया।
हेपेटाइटिस ए से जूझने के बाद और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से एक साल दूर रहने वाली 22 वर्षीय प्रीति ने हांग्झोउ एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता उज्बेकिस्तान की निगिना उक्तामोवा को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर महिलाओं के 54 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पेरिस ओलंपिक से एक महीने पहले प्रीति को हेपेटाइटिस ए होने का पता चला था। अपने मुकाबले के बाद प्रीति ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण दौर रहा है क्योंकि ओलंपिक से एक महीने पहले मुझे हेपेटाइटिस ए होने का पता चला था। लेकिन इसने मुझे वापसी करने और खुद को और मजबूत महसूस करने के लिए प्रेरित भी किया। ’’
बीमारी के बावजूद उन्होंने ओलंपिक में अपनी जगह पक्की कर ली और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता कोलंबिया की येनी एरियास से राउंड 16 के कड़े मुकाबले में हारकर बाहर हो गईं।
लेकिन घर लौटते ही संक्रमण का असर उन पर फिर से दिखने लगा। उन्होंने कहा, ‘‘ठीक होने में थोड़ा समय लगा। ओलंपिक के बाद मैं तीन महीने तक पूरी तरह बिस्तर पर रही। धीरे-धीरे मैंने वापसी की। ’’
मौजूदा महिला 48 किग्रा विश्व चैंपियन मीनाक्षी हुड्डा, नरेंद्र बेरवाल (+90 किग्रा) और अंकुश फंगाल (80 किग्रा) ने भी सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए और पदक पक्के किए।
क्वार्टरफाइनल चरण से शुरू हुए मुकाबले में मीनाक्षी ने कजाखस्तान की बोल्ट अकबोट के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की।
सीनियर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करते हुए अंकुश ने शुरुआती दबाव झेलने के बाद जापान के गो वाकाया को करारे मुक्के मारकर सर्वसम्मत फैसले से जीत हासिल की।
अनुभवी खिलाड़ी नरेंद्र ने अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करते हुए यूक्रेन के एंड्री खालेत्स्की को 4-1 के विभाजित फैसले से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की।
दिन के अन्य मुकाबलों में महिलाओं के 54 किग्रा वर्ग में पोलैंड की विक्टोरिया रोगालिंस्का ने यूक्रेन की इन्ना स्टेटकेविच (5-0) को जबकि उज्बेकिस्तान की अजीजा जोकिरोवा ने महिलाओं के 70 किग्रा वर्ग में नाइजीरिया की पेट्रीसिया मबाटा को 5-0 के शानदार स्कोर से हराया।
पुरुषों के ड्रॉ में यूक्रेन के एल्विन अलीएव और उज्बेकिस्तान के अदखामजोन मुखिद्दीनोव ने 65 किग्रा वर्ग में जबकि कजाखस्तान के बेगालियेव संझार-अली और ऑस्ट्रेलिया के मार्लन सेवेहोन ने 80 किग्रा वर्ग में जीत हासिल की।
उज्बेकिस्तान के खलीमजोन मामासोलिएव भी 90+ किग्रा वर्ग में आगे बढ़े।
भाषा नमिता आनन्द