‘ग्लोबल एडटेक पुरस्कार’ के फाइनल में जगह बनाने वालों में शिक्षा से जुड़े दो भारतीय मंच शामिल
संतोष मनीषा
- 17 Nov 2025, 05:28 PM
- Updated: 05:28 PM
(अदिति खन्ना)
लंदन, 17 नवंबर (भाषा) पहले ‘ग्लोबल एडटेक पुरस्कार’ के फाइनल में जिन दो भारतीय मंचों (प्लेटफॉर्म) ने जगह बनायी है उनमें मुफ्त ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी से जुड़ा मंच (भारत में यह ऐसे सबसे बड़े मंचों में से एक है) और एक अन्य ऐसा मंच शामिल है जो अधिक सुगम पहुंच के लिए श्रेष्ठ तरीकों को संहिताबद्ध करता है।
यह पुरस्कार दुनिया भर में कक्षाओं में सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान उपलब्ध कराने वाले नवोन्मेषी प्रयासों को पहचान देने के लिए स्थापित किया गया है।
जहां भारत के ‘अवंती फेलोज’ का ‘गुरुकुल’ गैर-लाभकारी श्रेणी में अंतिम तीन में जगह बनाने में सफल रहा, वहीं भारत के लीड (एलईएडी) समूह के ‘लीड लर्निंग सिस्टम’ ने रविवार को अबू धाबी में यास्मिना ब्रिटिश अकादमी में आयोजित ‘वर्ल्ड स्कूल्स समिट’ में ‘प्रमुख’ श्रेणी में अपनी छाप छोड़ी।
ब्रिटेन स्थित ‘टी4 एजुकेशन’ द्वारा ‘आउल वेंचर्स’ के साथ मिलकर स्थापित इस पुरस्कार के विजेताओं में अफ्रीका का ‘इमेजिन वर्ल्डवाइड टैबलेट-बेस्ड फाउंडेशनल लर्निंग प्रोग्राम’, अमेरिका का ‘ब्रिस्क टीचिंग’ और ऑस्ट्रेलिया का ‘मैटिफिक’ शामिल हैं।
‘टी4 एजुकेशन’ और ‘ग्लोबल एडटेक पुरस्कार’ के संस्थापक विकास पोटा ने कहा, ‘‘लीड ग्रुप के ‘लीड लर्निंग सिस्टम’ और भारत में अवंती फेलोज के गुरुकुल को प्रथम ‘ग्लोबल एडटेक पुरस्कार के लिए अंतिम तीन में जगह बनाने पर बधाई; उनका काम शिक्षा में सुधार के लिए महत्वपूर्ण योगदान है।’’
पोटा ने कहा, ‘‘हमने ‘ग्लोबल एडटेक पुरस्कार’ की स्थापना उन नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए की है जो साक्षरता विकास को बढ़ाने से लेकर आजीवन कौशल निर्माण, सामाजिक गतिशीलता का समर्थन करने और सीखने की कमियों को दूर करने तक, सबसे मुश्किल शैक्षिक चुनौतियों में वास्तविक बदलाव ला रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह पुरस्कार अब उन्हें दुनिया भर में अपना प्रभाव स्थापित करने में मदद करेगा।’’
तीनों श्रेणियों में से प्रत्येक के फाइनल में जगह बनाने वाले शीर्ष 10 को ‘वर्ल्ड स्कूल्स समिट’ में आमंत्रित किया गया था जिसका आयोजन ‘टी4 एजुकेशन’, ‘अल्दार एजुकेशन’ और ‘अमीरात फाउंडेशन’ द्वारा किया गया था और जिसे सीआईएफएफ, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और एचपी का समर्थन प्राप्त था।
वहां, उन्हें दुनिया भर के निवेशकों और नीति निर्माताओं सहित प्रौद्योगिकी और शिक्षा क्षेत्र की अग्रणी हस्तियों वाले एक विशेषज्ञ पैनल के समक्ष अपना काम प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित किया गया था।
इसके बाद पैनल ने प्रत्येक श्रेणी के लिए अंतिम तीन का चयन किया, जिन्होंने अपने उत्पादों और उपकरणों को शिक्षकों के समक्ष प्रस्तुत किया, ताकि प्रत्येक श्रेणी के विजेता का निर्धारण करने के लिए गुप्त मतदान के जरिये मतदान किया जा सके।
अवंती फेलोज द्वारा विकसित और कैपजेमिनी द्वारा संचालित ‘गुरुकुल’ ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मुफ्त में परीक्षा की ऑनलाइन तैयारी की सुविधा मुहैया कराने वाले मंच के रूप में अपनी पहचान बनाई जो देश के सबसे बड़े मंचों में से एक है।
वर्ष 2024 में शुरू किया गया ‘गुरुकुल’ एक मोबाइल-प्रथम, ओपन-सोर्स मंच है जिसे कम संसाधन वाले क्षेत्रों के लिए तैयार किया गया है।
‘लीड लर्निंग सिस्टम’ को निजी स्कूलों को अकादमिक उत्कृष्टता के केंद्रों में बदलकर भारत में स्कूली शिक्षा में क्रांति लाने के लिए सराहा गया है।
पाठ्यक्रम डिजाइन, पाठ योजना, शिक्षण, प्रशिक्षण, निगरानी और सुधार की सर्वोत्तम प्रथाओं को संहिताबद्ध करके तथा इसे शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को उपयोग के लिहाज से आसान रूप में उपलब्ध कराकर छात्रों की शिक्षा में परिवर्तन लाने की क्षमता के कारण ‘लीड लर्निंग सिस्टम’ को अंतिम तीन में स्थान मिला।
‘ग्लोबल एडटेक पुरस्कार’ प्रतिवर्ष तीन श्रेणियों में प्रदान किया जाएगा जिनमें गैर-लाभकारी, स्टार्ट-अप और प्रमुख श्रेणियां शामिल हैं।
भाषा संतोष