पत्नी व बच्चों की हत्या के आरोप में गुजरात का वन अधिकारी गिरफ्तार
नोमान दिलीप
- 17 Nov 2025, 05:44 PM
- Updated: 05:44 PM
भावनगर, 17 नवंबर (भाषा) गुजरात में अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के आरोप में एक वन अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, अधिकारी ने पत्नी और दो बच्चे कथित रूप से हत्या कर शव को भावनगर में अपने घर के पास एक गड्डे में फेंक दिया था।
सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) शैलेश खम्भला (39) और उसकी पत्नी के बीच वैवाहिक विवाद प्रथम दृष्टया अपराध का कारण प्रतीत होता है। इस मामले में पीड़ितों की तकिये से गला दबाकर हत्या की गई।
खम्भला को उनकी पत्नी नयना (42), बेटे (नौ) और बेटी (13) के शव तलाजा रोड पर फॉरेस्ट कॉलोनी में उसके आधिकारिक आवास के पास छह फुट गहरे गड्ढे में मिलने के एक दिन बाद गिरफ्तार किया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि खम्भला जांच के दायरे में तब आया, जब उसने जांच के दौरान अपनी "लापता" पत्नी और बच्चों के प्रति "कोई चिंता नहीं" दिखाई तथा उसके बयान में विसंगतियां मिली।
नयना बच्चों के साथ सूरत में अपने ससुराल वालों के साथ रहती थी और दिवाली की छुट्टियों के दौरान नवंबर की शुरुआत में भावनगर आए थे।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) नितेश पांडे ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पांच नवंबर को खम्भला ने पुलिस से संपर्क किया और दावा किया कि जब वह ड्यूटी पर था, तब उसकी पत्नी बच्चों को लेकर घर छोड़कर चली गई।
पांडे के मुताबिक, जांच के दौरान वन अधिकारी ने पुलिस को बताया कि कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड ने नयना और बच्चों को ऑटो रिक्शा से जाते देखा था तथा पुलिस की पूछताछ के दौरान सुरक्षा गार्ड ने खम्भला की बात से इनकार कर दिया।
एसपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान खम्भला के "अजीब व्यवहार" और परिवार के लापता सदस्यों की फिक्र नहीं होने से संदेह और गहरा हो गया।
पांडे ने बताया, “खम्भला के कॉल डिटेल रिकॉर्ड से पता चला कि रहस्यमय गुमशुदगी से पहले वह आरएफओ गिरीश वानिया नामक एक कनिष्ठ अधिकारी के संपर्क में था। वानिया ने पुलिस को बताया कि खम्भला ने उसे अपने घर के पीछे दो गड्ढे खोदने को कहा था, ताकि वहां पड़ा कुछ कचरा डाला जा सके।
पुलिस 16 नवंबर को आरएफओ के साथ घटनास्थल पहुंची और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मौजूदगी में गड्ढे खोदने के बाद तीन शव बरामद किए।
पुलिस अधिकारी ने कहा,“खम्भला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे हत्या और सबूत नष्ट करने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।”
खम्भला ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अपने ससुराल वालों के साथ सूरत में नहीं रहना चाहती थी और वह उससे भावनगर में साथ रहने का आग्रह कर रही थी, जिसका उसने विरोध किया।
भाषा नोमान