असम के खिलाफ बड़ी बढ़त की ओर बढ़ा बंगाल
आनन्द मोना
- 17 Nov 2025, 07:38 PM
- Updated: 07:38 PM
कल्याणी (पश्चिम बंगाल), 17 नवंबर (भाषा) हरफनमौला शाहबाज अहमद ने चोट से वापसी के बाद शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आक्रामक बल्लेबाजी की जिससे सोमवार को दूसरे दिन असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले में बंगाल की पकड़ मजबूत हो गयी।
असम के 200 रन के जवाब में बंगाल ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 267 रन बना लिये। दिन के समापन के समय बायें हाथ के बल्लेबाज शाहबाज 67 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। सुमंत गुप्ता ने 40 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 25 रन बना कर उनका साथ दे रहे हैं।
शाहबाज ने गुजरात के खिलाफ नौ विकेट झटक कर बंगाल को जीत दिलाई थी। पिछली तीन पारियों में यह उनका तीसरा अर्धशतक है।
बंगाल की टीम मौजूदा सत्र में अब तक अजेय है। अभिमन्यु ईश्वरन की टीम अब मौजूदा सत्र में अपनी चौथी जीत दर्ज कर छह अंक हासिल करने की कोशिश करेगी।
असम के 200 रनों के जवाब में ईश्वरन (66) और शाकिर हबीब गांधी (58) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 122 रनों की साझेदारी ने बंगाल को मजबूत शुरुआत दिलाई और फिर शाहबाज और सुमंत की साझेदारी ने दिन के खत्म होने तक टीम को बढ़त दिला दी।
असम ने दिन की शुरुआत आठ विकेट पर 194 रन से की लेकिन उसने छह रन जोड़कर अपने दोनों विकेट गंवा दिये।
मुख्तार हुसैन को सुदीप घरामी ने रन आउट किया जबकि अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (64 रन पर तीन विकेट) ने कप्तान सुमी घाडीगांवकर (165 गेंदों में 53 रन) की पारी का अंत किया।
बंगाल के लिए सूरज सिंधु जायसवाल (24 रन पर तीन विकेट) और मोहम्मद कैफ (30 रन पर दो विकेट) ने भी योगदान दिया
गुजरात ने देहरादून में उत्तराखंड की पारी की पहली पारी को 272 रन पर समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के पांच रन बनाकर 57 रन की बढ़त हासिल कर ली।
उत्तराखंड के लिए कुणाल चंदेला ने 116 रन की पारी खेली। गुजरात के लिए विशाल जायसवाल और सिद्धार्थ देसाई ने तीन-तीन विकेट लिये।
रेलवे ने वलसाड में भार्गव मेराई (160), मोहम्मद सैफ 158) के शतकों के साथ कुश मराठे की 78 रन के योगदान से नौ विकेट पर 446 रन बनाकर त्रिपुरा के खिलाफ पहली पारी में 310 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
त्रिपुरा के लिए अभिजीत सरकार ने 69 रन देकर चार विकेट लिये।
रोहतक में सेना ने हरियाणा की पहली पारी को 111 रन पर समेटने के बाद दूसरी पारी में चार विकेट पर 122 रन बनाकर 216 रन की बढ़त कायम कर ली है।
भाषा आनन्द