रुपया सात पैसे बढ़कर 88.59 प्रति डॉलर पर
राजेश राजेश अजय
- 17 Nov 2025, 09:05 PM
- Updated: 09:05 PM
मुंबई, 17 नवंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे बढ़कर 88.59 पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण रुपये में मजबूती का रुख रहा।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से रुपये का लाभ सीमित रहा।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख और व्यापार शुल्कों को लेकर उम्मीदों के कारण रुपये में मजबूती आई। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने भी रुपये को सहारा दिया। हालांकि, बढ़ते व्यापार घाटे ने तेज बढ़त को थाम लिया।
चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि आयातकों की डॉलर मांग और हेजिंग मांग, विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी और व्यापार घाटे के कारण रुपये में थोड़ी गिरावट आएगी।’’
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 88.70 पर खुला और इसने डॉलर के मुकाबले कारोबार के दौरान 88.56 के उच्चतम स्तर और 88.73 के निचले स्तर को छुआ।
कारोबार के अंत में रुपया डॉलर के मुकाबले 88.59 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद स्तर से सात पैसे की बढ़त है।
शुक्रवार को, रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले चार पैसे बढ़कर 88.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि अमेरिका-भारत व्यापार में संभावित सफलता को लेकर उम्मीद बढ़ने और घरेलू जोखिम-लेने की धारणा में सुधार से रुपये को फायदा हुआ।
परमार ने कहा, ‘‘हालांकि, बुनियादी स्थिति सहायक बनी हुई हैं, लेकिन बाजार सतर्क बना हुआ है। हमारा अनुमान है कि हाजिर डॉलर-रुपया रक्षात्मक रुख अपनाते हुए 88.40 से 88.80 के सीमित दायरे में स्थिर रहेगा। अब निर्णायक रुख पलटने की कुंजी पूरी तरह से निरंतर विदेशी पूंजी प्रवाह पर निर्भर है।’’
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.29 प्रतिशत बढ़कर 99.29 पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
घरेलू शेयर बाजार में, सेंसेक्स 388.17 अंक बढ़कर 84,950.95 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 103.40 अंक चढ़कर 26,013.45 अंक पर बंद हुआ।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 442.17 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
भाषा राजेश राजेश