शेयर बाजार में छह दिन से जारी तेजी थमी; सेंसेक्स 278 अंक टूटा, निफ्टी 26,000 अंक के नीचे आया
रमण अजय
- 18 Nov 2025, 05:26 PM
- Updated: 05:26 PM
मुंबई, 18 नवंबर (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में पिछले छह दिन से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लगा और दोनों मानक सूचकांक नुकसान में रहे। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच आईटी, धातु और पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में मुनाफावसूली से बीएसई सेंसेक्स करीब 278 अंक टूटा जबकि एनएसई निफ्टी गिरावट के साथ 26,000 अंक के नीचे बंद हुआ।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 277.93 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,673.02 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 392.59 अंक तक लुढ़क गया था।
पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 103.40 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,910.05 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इटर्नल, अदाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं
दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स और टाइटन शामिल हैं।
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच हाल की तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख ब्याज दर घटाये जाने की संभावना कम होने से धारणा पर असर पड़ा है। डॉलर में मजबूती के बीच आईटी, धातु और रियल्टी शेयरों में गिरावट आई है।’’
छोटी कंपनियों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.85 प्रतिशत टूटा जबकि मझोली कंपनियों का मिडकैप 0.70 प्रतिशत के नुकसान में रहा।
बीएसई में सूचीबद्ध 2,740 शेयरों में गिरावट आई जबकि 1,463 शेयर लाभ में रहे। वहीं 138 के भाव अपरिवर्तित रहे।
एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग नुकसान में रहे।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार सोमवार को नुकसान में बंद हुए थे।
ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी क्षेत्र में बढ़े हुए मूल्यांकन को लेकर चिंताओं के कारण वैश्विक शेयर बाजारों में भारी बिकवाली से घरेलू बाजार में भी व्यापक मुनाफावसूली हुई। हालांकि, भारतीय बाजार अपने नुकसान को सीमित रखने में कामयाब रहे। जापान के निक्की सूचकांक और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अपेक्षाकृत मजबूत प्रदर्शन निचले स्तरों पर घरेलू संस्थागत निवेशकों के मजबूत लिवाली समर्थन को दर्शाता है। इससे गिरावट को कम करने में मदद मिली।’’
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 442.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी पिछले कारोबार में 1,465.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.94 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
सेंसेक्स सोमवार को लगातार छठे दिन 388.17 अंक चढ़कर 84,950.95 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 103.40 अंक बढ़कर 26,013.45 अंक पर रहा था।
भाषा रमण