एक-दूसरे से काफी कुछ सीख रहे हैं “द फैमिली मैन 3” के अभिनेता बाजपेयी और अहलावत
जोहेब धीरज
- 18 Nov 2025, 06:33 PM
- Updated: 06:33 PM
(कोमल पंचमटिया)
मुंबई, 18 नवंबर (भाषा) वर्षों पहले “गैंग्स ऑफ वासेपुर” में पिता-पुत्र का किरदार निभाने के बाद, मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत “द फैमिली मैन 3” सीरीज में एक-दूसरे के दुश्मन के रूप में दिखेंगे। दोनों अभिनेता एक-दूसरे की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
अहलावत (45) मनोज बाजपेयी के प्रति गहरा सम्मान रखते हैं। बाजपेयी (56) भी जवाब में कहते हैं कि वह “पाताल लोक” के स्टार अहलावत की प्रतिभा से बेहद प्रभावित हैं।
बाजपेयी ने अहलावत और “द फैमिली मैन 3” की टीम के साथ ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, “मैंने ‘पाताल लोक’ देखी है और मैं उसके हर दृश्य के बारे में बात कर सकता हूं। मैंने जयदीप से इस पर विस्तार से बात की है। मुझे इसका काम बहुत पसंद है, खासकर ‘पाताल लोक’ में, इसीलिए मैं ‘पाताल लोक’ की बार-बार बात करता हूं। इसने बहुत शानदार काम किया है।”
इसपर अहलावत ने कहा कि उन्होंने मनोज बाजपेयी की लगभग सभी फिल्में देखी हैं।
अहलावत ने कहा, “उन्होंने बहुत बेहतरीन काम किया है। अगर आप उनकी हर परफॉर्मेंस देखें तो वह कई अभिनेताओं के लिए मास्टरक्लास है। मैं यह बहुत ईमानदारी से कह रहा हूं…।”
दोनों अभिनेताओं की पहली मुलाकात “चटगांव” के सेट पर हुई थी, उसके बाद उन्होंने अनुराग कश्यप की दो-भाग वाली “वासेपुर” में साथ काम किया।
दोनों अभिनेता बाजपेयी की फिल्म “जुगनुमा” के लिए आयोजित कार्यक्रम को याद करते हंसते हैं, जिसमें अनुराग कश्यप, अहलावत और सह-कलाकार विजय वर्मा ने बाजपेयी के पैर छुए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
बाजपेयी ने कहा कि वह बहुत असहज हुए थे और उन्होंने इसके लिए कश्यप को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने हंसते हुए कहा, “लेकिन वो सब मजे कर रहे थे। यह थोड़ा वायरल हो गया। अनुराग कश्यप ऐसी चीजें करता रहता है, आप लोगों ने वीडियो में जो था वो नहीं सुना, मैंने उसे मजाक में बहुत बुरा-भला कहा था।”
हालांकि अहलावत को यह बहुत अच्छा लगा था।
उन्होंने कहा, “यह बस हो गया… वह हमारे लिए एक पल था और हमने सोचा, पकड़ लो।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका रिश्ता गुरु-शिष्य जैसा है, तो बाजपेयी ने तुरंत इससे इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा, “यह (रिश्ता) गुरु-शिष्य जैसा नहीं है। वह बहुत बड़ी बात होती है। जिन्होंने एफटीआईआई में जयदीप को सिखाया है और अभिनय से परिचित कराया है, वही उनके गुरु हैं। लेकिन हम एक-दूसरे के काम से बहुत कुछ सीखते हैं, बस इतना ही। इससे ज्यादा कुछ नहीं। इसे इतना महिमामंडित न करें।”
“गैंग्स ऑफ वासेपुर” के 13 साल बाद “द फैमिली मैन 3” में दोनों एक दूसरे के खिलाफ नजर आएंगे। इस सीरीज में बाजपेयी खुफिया अधिकारी श्रीकांत तिवारी की भूमिका में हैं जबकि अहलावत रुक्मा नामक विलेन का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा निमरत कौर मीरा की भूमिका में नजर आएंगी।
“द फैमिली मैन 3” में बाजपेयी ने दो नटखट बच्चों के पिता का किरदार निभाया है। इसमें शारिब हाशमी, प्रियमणि, अशलेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी और गुल पनाग भी नजर आएंगे। यह सीरीज 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर आएगी।
भाषा जोहेब