बिहार: पिता को ‘गंदी किडनी’ देने का आरोप लगाने वालों को रोहिणी ने दी खुली बहस की चुनौती
कैलाश जितेंद्र
- 18 Nov 2025, 07:09 PM
- Updated: 07:09 PM
पटना, 18 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को उन लोगों की कड़ी आलोचना की जिन्होंने उन पर अपने बीमार पिता को ‘गंदी किडनी’ देने का आरोप लगाया था और उन्हें इस मुद्दे पर उनसे खुली बहस की चुनौती दी।
आचार्य ने इन लोगों से ‘लालू जी के नाम पर’ जरूरतमंद लाखों मरीजों को अपनी किडनी दान करने का भी आह्वान किया।
राजद की चुनावी हार के बाद रोहिणी ने रविवार को आरोप लगाया था कि उन्हें “गालियां दी गईं” और यह कहकर बदनाम किया गया कि उन्होंने अपने पिता को दी गई “गंदी किडनी” के बदले “करोड़ों रुपए और पार्टी टिकट” लिया।
उन्होंने यह भी दावा किया कि तेजस्वी यादव के करीबी लोगों ने उन्हें माता-पिता के घर से “निकाल दिया”।
रोहिणी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “जो लोग लालू जी के नाम पर कुछ करना चाहते हैं, वे झूठी हमदर्दी दिखाना बंद करें। वे आगे आकर उन लाखों गरीब मरीजों के लिए अपनी किडनियां दान करें, जो अस्पतालों में आखिरी सांस गिन रहे हैं। लालू जी के नाम पर किडनी दान कर दें।”
सिंगापुर में रह रहीं 47 वर्षीय रोहिणी ने कहा, “जो लोग पिता को किडनी देने वाली एक विवाहित बेटी को गलत कहते हैं, उनमें हिम्मत है तो खुले मंच पर उस बेटी से खुली बहस करें।”
उन्होंने कहा कि जो लोग बेटी की किडनी को “गंदी” कहते हैं, वे जरूरतमंदों को किडनी दान करने वाले सबसे पहले व्यक्ति बनें। रोहिणी ने पोस्ट में लिखा, “हरियाणवी महापुरुष करें, चमचे पत्रकार करें और वे हरियाणवी भक्त व ट्रोल समर्थक करें, जो मुझे गाली देने से थकते नहीं।”
‘हरियाणवी’ टिप्पणी संभवतः राज्यसभा सांसद संजय यादव पर तंज था, जो तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते हैं।
रोहिणी ने पूछा, “जिनका खून एक बोतल खून देने के नाम से सूख जाता है, वे किडनी दान पर प्रवचन देते हैं?”
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह एक पत्रकार पर चिल्लाती हुई नजर आईं, जिसने उनके बारे में ऐसी टिप्पणी कथित तौर पर की थी। रोहिणी ने अपने पोस्ट में तेजस्वी के एक और करीबी सहयोगी रमीज का भी उल्लेख किया, जो कथित तौर पर समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद हैं।
कुछ वर्ष पहले रोहिणी ने अपने पिता लालू प्रसाद को किडनी दान की थी।
रोहिणी ने पिछले वर्ष सारण सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गई थीं।
वहीं राजद परिवार में जारी विवाद पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रामकृपाल यादव ने कहा, “जो हुआ, गलत हुआ। ऐसा नहीं होना चाहिए था।”
भाजपा के एक अन्य नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह यादव परिवार के आंतरिक मामले पर टिप्पणी नहीं करना चाहते लेकिन इतना जरूर कहा, “यह बहुत पीड़ादायक है।”
भाषा कैलाश