जब भारत जीत रहा था तब किसी ने स्पिन पिच का सवाल नहीं उठाया: भुवनेश्वर
सुधीर आनन्द
- 18 Nov 2025, 08:28 PM
- Updated: 08:28 PM
नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ईडन गार्डन्स में स्पिन के अनुकूल पिच तैयार करने पर बहस बेमानी है क्योंकि देश लंबे समय से ऐसे विकेट तैयार करता आ रहा है।
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन दिन के अंदर 30 रन से हार का सामना करना पड़ा जब टीम 124 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही।
कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका से मिली हार पिछले साल न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 से मिली हार की याद दिलाती है जहां मेहमान टीम के स्पिनरों ने रोहित शर्मा की टीम के खिलाफ ऐतिहासिक क्लीन स्वीप में अहम भूमिका निभाई थी।
हालाकि भुवनेश्वर ने इस हार को अधिक तवज्जो नहीं दी।
‘क्रिकगिरी’ के सह-संस्थापक भुवनेश्वर ने इस ऐप के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘यह पहली बार नहीं है जब स्पिनरों के लिए मददगार पिच तैयार की गई है। इससे पहले किसी ने यह सवाल नहीं उठाया क्योंकि भारत जीत रहा था। और हार-जीत खेल का हिस्सा है।’’
इस 35 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि टीम पहले नहीं हारी है या पहली बार हारी है। मुझे नहीं लगता कि यह (हार) मेरे लिए कोई बड़ी चिंता का विषय है।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत के लिए ईडन पर चार स्पिनरों के साथ खेलना जरूरी था तो भुवनेश्वर ने कहा कि पिच की स्थिति के आधार पर चयन किया जाता।
कप्तान शुभमन गिल को गर्दन में ऐंठन के कारण कोलकाता टेस्ट के बीच से हटना पड़ा जो भारत के लिए एक बड़ा झटका था लेकिन भुवनेश्वर ने युवा कप्तान के कार्यभार प्रबंधन पर बात करने से इनकार कर दिया।
भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘गिल हाल ही में कप्तान बने हैं। अगर वह चाहेंगे तो वह अपनी बात खुद रखेंगे। वह थिंक-टैंक और निर्णय लेने वाली टीम का हिस्सा हैं इसलिए अगर उन्हें वाकई आराम की जरूरत है तो वह कहेंगे कि उन्हें आराम की ज़रूरत है।’’
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की ओर से खेलने वाले भुवनेश्वर से जब यह पूछा गया कि क्या इस साल एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में कई प्रशंसकों की मौत के बाद खिलाड़ी सकारात्मक सोच के साथ मैदान पर उतर पाएंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल से पहले कई टूर्नामेंट होने हैं इसलिए जब आईपीएल शिविर शुरू होगा तो कई बातों पर चर्चा होगी और टीम किस मानसिक स्थिति में है... और क्या चल रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि खिलाड़ी आईपीएल से पहले के टूर्नामेंटों में कैसा प्रदर्शन करते हैं और आईपीएल में कैसे प्रवेश करते हैं इसलिए ये सभी बातें मायने रखती हैं।’’
आरसीबी जब अपनी पहली आईपीएल खिताबी जीत का जश्न मना रही थी तब चार जून को स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच भगदड़ में 11 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए।
भाषा सुधीर आनन्द