बेंगलुरु में 14 विदेशियों समेत 19 लोग गिरफ्तार, 7.7 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त
धीरज माधव
- 18 Nov 2025, 08:58 PM
- Updated: 08:58 PM
बेंगलुरु, 18 नवंबर (भाषा)बेंगलुरु में मादक पदार्थ तस्करी के मामले में 14 विदेशी नागरिकों सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से लगभग 7.7 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि बेंगलुरु पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा की मादक पदार्थ निरोधक शाखा ने ये गिरफ्तारियां की हैं।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि शहर के विभिन्न हिस्सों में समन्वित छापों की एक शृंखला के बाद 2.804 किलोग्राम प्रतिबंधित एमडीएमए क्रिस्टल और 2.1 किलोग्राम हाइड्रो-गांजा जब्त किया गया।
सुद्दागुंते पुलिस थाना के न्यायाधिकार क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान एक नाइजीरियाई महिला को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि उसके पास से 760 ग्राम प्रतिबंधित एमडीएमए क्रिस्टल जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 1.52 करोड़ रुपये है। इसके अलावा कथित अपराध में इस्तेमाल किया गया एक दोपहिया वाहन और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।
उसने बताया कि दूसरी कार्रवाई महादेवपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में की गई। इस दौरान मादक पदार्थ निरोधक शाखा ने पांच मादक पदार्थ तस्करों को हिरासत में लिया और उनसे 60 लाख रुपये मूल्य के 600 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाला गांजा जब्त की।
पुलिस के मुताबिक तीसरा अभियान वरथुर पुलिस थाना क्षेत्र में चलाया गया और इस दौरान एक केन्याई महिला मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 4.08 करोड़ रुपये मूल्य के 2 किलोग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल की गई एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन जब्त की गई।
पुलिस ने बताया, ‘‘आरोपी पिछले साल पर्यटन वीजा पर भारत आई थी और कामनाहल्ली में हेयरड्रेसर का काम कर रही थी। वह नाइजीरिया और तंजानिया के दो फरार आरोपियों से मादक पदार्थ खरीदकर उन्हें अपने परिचित ग्राहकों को बेचती थी।’’ पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
उसने बताया कि चौथे अभियान को केजी नगर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया और डाकघर में विदेश से आए संदिग्ध पार्सल से लगभग 1.5 करोड़ रुपये मूल्य का 1.5 किलोग्राम गांजा जब्त किया।
पुलिस ने बताया कि थाईलैंड और फ्रांस से तस्करी करके लाए गए इस मादक पदार्थ को विदेशी ब्रांड के बिस्कुट और चॉकलेट के पैकेटों में छिपाया गया था। आरोपियों की तलाश जारी है।
एक अलग अभियान में, हेब्बागोडी थाना क्षेत्र के एक इलाके में अवैध रूप से रह रहे 11 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया। उन्हें सत्यापन और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए एफआरआरओ (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) के समक्ष पेश किया गया।
भाषा धीरज