बजाज ऑटो ने केटीएम में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया पूरा
वैभव
- 19 Nov 2025, 12:39 PM
- Updated: 12:39 PM
(स्लग में सुधार के साथ)
नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) बजाज ऑटो लिमिटेड ने ऑस्ट्रिया की मोटर विनिर्माता कंपनी केटीएम में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की बुधवार को घोषणा की।
इस 80 करोड़ यूरो के सौदे के लिए यूरोपीय नियामकों से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद अधिग्रहण पूरा किया गया।
बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी ने पियरर बजाज एजी (पीबीएजी) का नाम बदलकर बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स एजी कर दिया है। पियरर मोबिलिटी एजी (पीएमएजी), केटीएम एजी की होल्डिंग (प्रमुख) कंपनी है। इसके शेयर ज्यूरिक में सिक्स स्विस एक्सचेंज और वियना स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हैं। इसका नाम बदलकर बजाज मोबिलिटी एजी कर दिया गया है।
इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि उसे नौ नियामकीय मंजूरियों में से आठ मिल गई हैं और 10 नवंबर को उसे यूरोपीय आयोग से भी इस संबंध में अधिसूचना प्राप्त हुई है।
बजाज ऑटो ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘ उक्त ‘कॉल ऑप्शन’ समझौते की सभी शर्त पूरी होने के बाद पीआईएजी से बीएआईएच द्वारा पीबीएजी के सभी 50,100 शेयर के अधिग्रहण का लेनदेन 18 नवंबर 2025 को पूरा हो गया है।’’
इसके अलावा बजाज ऑटो ने कहा, ‘‘इससे कंपनी द्वारा अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अर्थात बीएआईएच के माध्यम से पीबीएजी में एकमात्र नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण भी पूरा हो गया है। इस प्रकार पीएमएजी और केटीएम में नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण भी हो गया है।’’
बीएआईएच के पास अब पीबीएजी की कुल शेयरधारिता का 100 प्रतिशत हिस्सा होगा तथा पीबीएजी के माध्यम से पीएमएजी/केटीएम में 74.9 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।
बजाज ऑटो ने कहा कि इस प्रकार पीबीएजी, बीएआईएच की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बन गई है। कंपनी की एक अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी गई है। यह बदलाव 18 नवंबर 2025 से प्रभावी हो गए।
पीएमएजी/केटीएम भी बीएआईएच और कंपनी की अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी (स्टेप-डाउन) कंपनियां बन गई हैं। ये बदलाव भी 18 नवंबर 2025 से लागू हुए।
पीबीएजी और उसके बाद पीएमएजी/केटीएम से पियरर ग्रुप के बाहर निकलने के साथ ही बजाज ऑटो ने कहा कि पियरर बजाज एजी (पीबीएजी) का नाम बदलकर बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स एजी कर दिया गया है। साथ ही पियरर मोबिलिटी एजी (पीएमएजी) का नाम बदलकर बजाज मोबिलिटी एजी कर दिया गया है।
कंपनी सूचना के अनुसार, इसके अलावा पीबीएजी, पीएमएजी और केटीएम के पर्यवेक्षी बोर्ड और प्रबंधन बोर्ड का पुनर्गठन किया गया है।
भाषा निहारिका वैभव
वैभव