स्पाइसजेट ने कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स को शेयर आवंटन किया पूरा, देनदारियों हुईं कम
निहारिका अजय
- 19 Nov 2025, 04:34 PM
- Updated: 04:34 PM
मुंबई, 19 नवंबर (भाषा) घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने वैश्विक कंपनी कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स को शेयर आवंटन पूरा करने की बुधवार को जानकारी दी।
कार्लाइल एविएशन पार्टनर्स (सीएपी), विमान को पट्टे पर देने के साथ ही वित्तपोषण प्रदान करती है।
इस कदम से उसे अपने बही-खाते से 442.25 करोड़ रुपये की देनदारियों को कम करने में मदद मिली है। साथ ही उसने दीर्घकालिक वित्तीय स्थिरता भी हासिल की है।
कंपनी ने 11 सितंबर को 12.118 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अपने कुछ बकाया पट्टे के पुनर्गठन के लिए कंपनी के साथ समझौता करने की घोषणा की थी। साथ ही कहा था कि इससे कंपनी को 8.95 करोड़ अमेरिकी डॉलर की नकदी हासिल करने और उसके पुनर्गठन प्रयासों को तेज करने में मदद मिलेगी।
एयरलाइन कंपनी ने कहा कि सीएपी के साथ निपटान समझौते में एक ऐसी व्यवस्था भी प्रदान की गई है जिसके तहत यदि पट्टादाताओं को जारी किए गए शेयर की बिक्री से पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक की आय प्राप्त होती है, तो इस अतिरिक्त राशि का एक हिस्सा भविष्य के पट्टा दायित्वों की भरपाई में लगाया जाएगा।
स्पाइसजेट ने कहा, ‘‘ निदेशक मंडल की आवंटन समिति ने 18 नवंबर को हुई बैठक में गैर-प्रवर्तक श्रेणी के तहत तरजीही आधार पर 42.32 रुपये प्रति शेयर (32.32 रुपये के प्रीमियम सहित) के निर्गम मूल्य पर 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 10,41,72,634 शेयर जारी करने को मंजूरी दी।’’
इसके अतिरिक्त इस समझौते के तहत स्पाइसजेट को भविष्य में विमान एवं इंजन के रखरखाव के लिए 7.96 करोड़ अमेरिकी डॉलर की नकद रखरखाव निधि प्राप्त होगी। साथ ही पट्टा दायित्वों की पूर्ति के लिए 99 लाख अमेरिकी डॉलर की नकद रखरखाव ‘क्रेडिट’ भी मिलेगा।
स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘ यह हमारे मौजूदा पुनर्गठन प्रयासों में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। साथ ही एक मजबूत एवं वित्तीय रूप से सुदृढ़ स्पाइसजेट के निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। देनदारियां कम होने के साथ पर्याप्त रखरखाव भंडार एवं ऋणों तक पहुंच, हमें सार्थक समर्थन प्रदान करती है क्योंकि हम अपने बेड़े को पुनर्जीवित करना एवं परिचालन का विस्तार करना जारी रखे हुए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ कई अन्य पुनर्गठन पहल जारी हैं और हमें उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही पूरा कर लेंगे क्योंकि हम अपने ग्राहकों, भागीदारों एवं शेयरधारकों के लिए एक मजबूत, अधिक मजबूत विमान कंपनी का निर्माण कर रहे हैं।’’
स्पाइसजेट ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 635.42 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज करने की पिछले सप्ताह जानकारी दी थी।
भाषा निहारिका