दिल्ली: शाहदरा में 1.5 करोड़ रुपये की चोरी के सिलसिले में ‘ताला-चाबी’ गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
जितेंद्र पवनेश
- 19 Nov 2025, 07:10 PM
- Updated: 07:10 PM
नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) दिल्ली के शाहदरा में 1.5 करोड़ रुपये की चोरी के मामले में ‘ताला-चाबी’ गिरोह के दो कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि चोरी करने से पहले यह गिरोह चाबी बनाने वालों के रूप में कई दिनों तक घरों की टोह लेता है।
पुलिस के मुताबिक, 12 सितंबर को हुई इस चोरी में कृष्णा नगर निवासी मन्ना लाल सुराणा के घर से लगभग एक किलोग्राम सोना, 11 किलोग्राम चांदी के आभूषण, कई हीरे के आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा लिया गया था।
पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता अपराह्न करीब सवा एक बजे घर लौटा तो उसने देखा कि मुख्य द्वार, भीतर के दरवाजों व अलमारियों के ताले टूटे हुए हैं और घर में तोड़फोड़ की गई थी।
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि मामला दर्ज कर दिल्ली से लेकर इंदौर तक 2,500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई और ऐसी समान कार्यप्रणाली वाले चोरों से जुड़े दस्तावेजों का विश्लेषण किया गया।
उन्होंने बताया कि तकनीकी निगरानी, परिवार के सदस्यों से पूछताछ और खुफिया जानकारी से संदिग्धों तक पहुंचने में मदद मिली।
अधिकारी ने बताया कि वडोदरा निवासी सम्राट सिंह (30) और इंदौर निवासी समित उर्फ सुमित सिंह (22) की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कथित तौर पर खुलासा किया कि वे मध्यप्रदेश-गुजरात-महाराष्ट्र क्षेत्र में सक्रिय एक संगठित ‘ताला-चाबी’ चोरी गिरोह का हिस्सा हैं।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गिरोह के सदस्य दिन में चाबी बनाने वाले बनकर काम करते हैं और रात में चोरी करने से पहले कई दिनों से बंद घरों की टोह लेते हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रेन से दिल्ली आते थे, रेलवे स्टेशनों के पास कम किराये वाले होटलों में रुकते थे, आने-जाने के लिए मोटरसाइकिल चुराते थे और कई चोरियां करने के बाद जल्दी ही राज्य बदल लेते थे।
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी अपने दो साथियों के साथ दिल्ली कथित तौर पर आए और शाहदरा के इलाकों का मुआयना किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मान सरोवर पार्क इलाके से एक मोटरसाइकिल चुराई और 11-12 सितंबर की दरमियानी रात कृष्णा नगर स्थित घर को निशाना बनाया।
पुलिस के मुताबिक, चोरी के बाद उन्होंने मोटरसाइकिल छोड़ दी, ट्रैकिंग से बचने के लिए एक और मोटरसाइकिल चुराई व दिल्ली से भाग निकले।
पुलिस ने लगभग 150 ग्राम सोने के आभूषण, तीन किलो चांदी, चोरी की रकम से खरीदी गई एक सफेद एसयूवी और अपराध में इस्तेमाल की गई एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी दिल्ली में चोरी और डकैती के कई मामलों में पहले भी कथित तौर पर शामिल रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने और शेष चोरी की गई संपति की बरामदगी के लिए जांच जारी है।
भाषा जितेंद्र