केआईआईटी छात्रावास में छात्र का शव लटका मिला, मां ने प्रेमिका के परिवार पर धमकाने का आरोप लगाया
सिम्मी पारुल
- 02 Dec 2025, 12:31 AM
- Updated: 12:31 AM
भुवनेश्वर, एक दिसंबर (भाषा) कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र का शव यहां छात्रावास के कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह केआईआईटी में एक साल से भी कम समय में अपनी तरह की तीसरी ऐसी घटना है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सोनल सिंह परमार ने बताया कि मृतक की पहचान कंप्यूटर साइंस के छात्र राहुल यादव (18) के रूप में हुई है, जो पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के रायपुर का रहने वाला था।
इससे पहले, दो नेपाली छात्रों के शव क्रमशः 16 फरवरी और एक मई को केआईआईटी परिसर में स्थित छात्रावास के कमरों में फंदे से लटके मिले थे।
परमार ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब पौने 11 बजे हुई और शव को इन्फोसिटी पुलिस थाने के कर्मियों ने बरामद किया।
उन्होंने कहा, “मृतक छात्र के परिवार के सदस्यों और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एम्स-भुवनेश्वर में शव का पोस्टमार्टम किया गया।”
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में छात्र की ‘‘छत्तीसगढ़ में रहने वाली एक हमउम्र लड़की’’ से दोस्ती की बात सामने आई है। उसने कहा कि रिश्तों में आई जटिलताओं के कारण उनके बीच संभवत: मतभेद थे।
पुलिस के अनुसार, छात्र की मां की शिकायत के आधार पर इन्फोसिटी पुलिस थाने में युवती, उसके पिता, मां और भाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित धारा 108 सहित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने एक बयान में कहा, “शिकायत में लड़की के पिता, माता और भाई पर छात्र को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। छात्र की मां की शिकायत के आधार पर इन्फोसिटी थाने में मामला दर्ज किया गया है।”
छात्र का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस बीच, केआईआईटी ने एक बयान में इस घटना को “दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण” बताया।
बयान में कहा गया है, ‘‘यह प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला माना जा रहा है। छात्र ने निजी कारणों से आत्महत्या कर ली। छात्र की मां ने भी इसकी जानकारी दी है। उसकी मां ने बताया कि वह एक युवती से प्रेम करता था।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘पोस्टमॉर्टम के बाद, उसकी मां ने बताया कि लड़की के पिता और परिवार ने छात्र को धमकाया और डराया था। नतीजतन, उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा। मृतक के परिजनों ने कहा है कि वे लड़की के परिवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।’’
संस्थान ने ओडिशा और उसके बाहर विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों में आत्महत्या की “बढ़ती दर” पर भी चिंता व्यक्त की।
मृतक की मां ने केआईआईटी छात्रावास में छत पर लगे पंखों को लेकर भी आपत्ति जताई।
उन्होंने कहा, ‘‘छात्रावास के कमरों में इस प्रकार के पंखे लगाने के लिए कॉलेज प्रशासन भी जिम्मेदार है। कोटा (राजस्थान) के कई छात्रावासों में, जहां हजारों बच्चे पढ़ते हैं, ऐसी कोई सुविधा नहीं है।’’
पुलिस ने जांच के सिलसिले में मृतक का मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिया है। छात्रावास के कमरे को भी सील कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए केआईआईटी के आसपास पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सरोज पाढ़ी ने केआईआईटी में छात्रों की आत्महत्या की लगातार सामने आ रही घटनाओं पर चिंता जताई।
उन्होंने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम मुख्यमंत्री से केआईआईटी में छात्रों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।’’
भाषा सिम्मी