गुरुग्राम में चौथी मंजिल से गिरने से दो बहनों की मौत, परिवार ने साजिश का आरोप लगाया
राजकुमार नेत्रपाल
- 12 Jan 2025, 06:29 PM
- Updated: 06:29 PM
चंडीगढ़, 12 जनवरी (भाषा) हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 40 में एक व्यापारी के मकान में चौथी मंजिल से गिरकर 20 साल से अधिक उम्र की दो बहनों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मकान मालिक के परिवार ने दावा किया कि ‘‘चोरी की कोशिश’’ के बाद भागने की कोशिश में वे बालकनी से गिर गईं, जबकि मृतकाओं के परिवार ने मौतों के पीछे साजिश का आरोप लगाया है।
पुलिस ने कहा कि वैसे अभी तक हत्या की कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
उसके अनुसार, दोनों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी चांदनी (23) और रश्मि (21) के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि चांदनी व्यापारी के घर पर घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी और करीब एक माह पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी।
दोनों बहनें इस मकान में नौकरों के निर्धारित कमरे में रहती थीं।
पुलिस के मुताबिक, मकान मालिक ने बताया कि वह और उसके परिवार के सदस्य शुक्रवार को राजस्थान के सीकर जिले में खाटू श्याम मंदिर जा रहे थे। हालांकि, वे कुछ दूर जाने के बाद घर लौट आए क्योंकि वे अपनी दवाइयां लेना भूल गए थे।
पुलिस के अनुसार, घर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि मुख्य दरवाजा खुला हुआ है, लेकिन तभी उन्हें एक जोरदार धमाका सुनाई दिया। जैसे ही वे बालकनी में पहुंचे और नीचे झांका, तो उन्होंने देखा कि दोनों बहनें नीचे खून से लथपथ पड़ी थीं। दोनों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मकान मालिक के परिवार को संदेह है कि दोनों महिलाएं घर में घुसीं, क्योंकि चांदनी को ‘इलेक्ट्रॉनिक लॉक’ का ‘एक्सेस कोड’ पता था।
सेक्टर 40 के थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव संबंधित परिवार को सौंप दिए गए हैं तथा मकान की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
भाषा
राजकुमार