हैदराबाद में मिलावटी ताड़ी पीने से दो लोगों की मौत, 28 लोग अस्पताल में भर्ती
जितेंद्र माधव
- 09 Jul 2025, 09:53 PM
- Updated: 09:53 PM
हैदराबाद, नौ जुलाई (भाषा) तेलंगाना के हैदराबाद में कथित तौर पर मिलावटी ताड़ी पीने से दो लोगों की मौत हो गई और 12 महिलाओं समेत 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
साइबराबाद पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, मंगलवार रात अस्पताल ले जाए गए दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।
राज्य आबकारी एवं निषेध विभाग के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि कथित तौर पर ताड़ी पीने से 28 लोग बीमार पड़ गए।
राज्य सरकार के स्वामित्व वाले निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने एक बयान में बताया कि तीन मरीजों की हालत गंभीर है।
विभाग की ओर से जारी एक बयान में बताया गया, “मंगलवार रात 15 से ज्यादा लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। बुधवार सुबह तक यह संख्या बढ़कर 28 हो गई।”
अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित लोगों ने छह और आठ जुलाई को शहर के कुकटपल्ली, बालानगर और अन्य इलाकों की ताड़ी बेचने वाले विभिन्न दुकानों में ताड़ी पी थी जिसके बाद मंगलवार को तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
निम्स ने एक बयान में बताया, “तीन मरीजों की हालत गंभीर है। एक मरीज ‘इनोट्रोपिक सपोर्ट’ पर है और उसका डायलिसिस जारी है। एक मरीज वेंटिलेटर पर है और दूसरे का डायलिसिस किया जाना है।”
तेलंगाना के आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री जूपल्ली कृष्णा राव ने बुधवार को निम्स अस्पताल जाकर मरीजों से मुलाकात की।
मंत्री ने बताया कि सभी प्रभावित व्यक्तियों में एक जैसे लक्षण थे इसलिए प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मिलावटी ताड़ी के सेवन को इसका कारण माना जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस और आबकारी अधिकारियों ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
मंत्री ने कहा कि जिन दुकानों में लोगों ने ताड़ी पी थी, उन्हें सील कर दिया गया है और वहां से नमूने लेकर रासायनिक विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं तथा इलाज करा रहे मरीजों से लिए गए नमूने फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मिलावटी ताड़ी बेचने वाले दुकानों के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री सी. दामोदर राजनारसिंह ने भी बुधवार को चिकित्सकों से मरीजों की स्थिति की जानकारी ली और स्वास्थ्य अधिकारियों को उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए।
भाषा जितेंद्र