उप्र बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू, 54 लाख से ज़्यादा छात्र देंगे इम्तेहान
सलीम मनीषा
- 24 Feb 2025, 12:03 PM
- Updated: 12:03 PM
लखनऊ, 24 फरवरी (भाषा) माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सोमवार को शुरू हो गई हैं। आगामी 12 मार्च तक आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं में पूरे राज्य में 54 लाख 37 हजार 233 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस साल 10वीं की परीक्षा के लिए 27 लाख 32 हजार 216 छात्र—छात्राओं ने पंजीकरण कराया है, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 27 लाख पांच हजार 17 छात्र शामिल होगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से पूर्वाह्न 11 बजकर 45 बजे तक जबकि दूसरी पाली का इम्तेहान दोपहर दो बजे से शाम पांच बजकर 15 मिनट तक आयोजित किया जा रहा है।
पहले दिन, 10वीं कक्षा के छात्रों ने सुबह हिंदी और प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा दी, जबकि कक्षा 12वीं के छात्रों ने मिलिट्री साइंस की परीक्षा दी। दोपहर के सत्र में कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य सेवा की परीक्षा दी, जबकि कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षा दी।
परीक्षा में नकल रोकने के लिये राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और स्थानीय खुफिया इकाइयां परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर रही हैं।
बयान के अनुसार, प्रत्येक परीक्षा कक्ष में वॉयस रिकॉर्डर के साथ दो सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं और 17 जिलों में 306 केंद्रों को 'अत्यधिक संवेदनशील' की श्रेणी में रखा गया है।
माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने लखनऊ के जुबली इंटर कॉलेज में पहली पाली का उद्घाटन कुछ परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर और उन्हें मिठाई खिलाकर किया। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा, ''मैं प्रार्थना करती हूं कि सभी छात्र पूरी लगन और आत्मविश्वास के साथ अपनी परीक्षा दें और अच्छे अंक प्राप्त करें।''
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं केवल एक अकादमिक मूल्यांकन नहीं हैं, बल्कि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं।
राज्य मंत्री ने कहा, ''हमारी सरकार छात्रों को बेहतर और पारदर्शी शिक्षा प्रणाली प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने दौरे के दौरान मंत्री ने जुबली इंटर कॉलेज में नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया।''
इस बीच, प्रयागराज में यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने परीक्षाओं का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण और कमान केंद्र में निगरानी कार्यों की समीक्षा की।
भाषा सलीम