दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जाइंट्स की नजरें बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन पर
सुधीर पंत
- 24 Feb 2025, 03:19 PM
- Updated: 03:19 PM
बेंगलुरू, 24 फरवरी (भाषा) बल्लेबाजों के कमजोर प्रदर्शन से जूझ रहे गुजरात जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स मंगलवार को यहां महिला प्रीमियर लीग मैच में जगह आमने-सामने होंगे तो जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेंगे।
दोनों टीम को अपने पिछले मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। पिछले दो सत्र में अंतिम स्थान पर रही गुजरात की टीम तीन मैच में सिर्फ एक जीत के साथ अंतिम स्थान पर है।
इस बीच दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी पिछले मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ 33 रन की हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई है। टीम की पांच मैच में यह तीसरी हार थी।
लीग की शुरुआत के बाद से ही सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाली टीमों में शामिल रही दिल्ली की टीम मौजूदा सत्र में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले प्रबल दावेदारों में शामिल दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक कमजोर प्रदर्शन किया है।
टीम का बल्लेबाजी क्रम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और मेग लेनिंग ने अच्छी शुरुआत की है लेकिन उसका फायदा उठाने में नाकाम रही हैं।
लैनिंग अब तक सिर्फ अच्छी पारी खेल पाई हैं जिससे संकेत मिलते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का उनके खेल पर असर पड़ा है।
शेफाली, जेमिमा रोड्रिग्स और अनाबेल सदरलैंड ने कुछ मौकों पर प्रभाव छोड़ा है लेकिन वे अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाई हैं।
वारियर्स से हार के बाद लैनिंग ने कहा, ‘‘हमने टुकड़ों में बहुत अच्छा खेला लेकिन अन्य मौकों पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमें बस आगे बढ़ने के लिए एकजुट प्रदर्शन करना है।‘‘
दूसरी ओर गुजरात जाइंट्स की टीम ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर पर बहुत अधिक निर्भर है जो उनके लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी रही हैं।
गार्डनर टूर्नामेंट में तीसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन पारियों में 141 रन बनाए हैं।
हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उनकी विफलता ने टीम की बल्लेबाजी में गहराई की कमी को उजागर कर दिया क्योंकि टीम सिर्फ 120 रन पर ढेर हो गई।
भारतीय बल्लेबाजों, विशेषकर तीसरे नंबर पर खेल रही डी हेमलता पर दबाव बढ़ रहा है। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट भी बड़ी पारी खेलने की उम्मीद कर रही हैं।
गेंद के साथ गार्डनर ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा का अच्छा साथ मिला है।
हालांकि अगर गुजरात को आगामी मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करना है तो उसे अपनी ऑलराउंडर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
टीम इस प्रकार है:
गुजरात जाइंट्स: एशले गार्डनर (कप्तान), भारती फुलमाली, लॉरा वोलवार्ट, फोएबे लिचफील्ड, सिमरन शेख, डेनिएल गिब्सन, डी हेमलता, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, बेथ मूनी, केशवी गौतम, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह, प्रकाशिका नाइक, प्रिया मिश्रा और शबनम शकील।
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्नेह दीप्ति, एलिस कैप्सी, अनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, जेस जोनासेन, मारिजेन कैप, मीनु मणि, एन चरणी, निकी प्रसाद, राधा यादव, शिखा पांडे, नंदिनी कश्यप, तानिया भाटिया, सारा ब्राइस, टिटास साधु।
समय: मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा
भाषा सुधीर