प्रधानमंत्री बिहार में यह कहकर दिखाएं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं : राहुल
हक हक मनीषा
- 29 Oct 2025, 04:12 PM
- Updated: 04:12 PM
दरभंगा, 29 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का दावा एक बार फिर से किए जाने का हवाला देते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती दी कि वह बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान यह कहकर दिखाएं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने दरभंगा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कभी ऐसा नहीं बोलेंगे क्योंकि उनमें दम नहीं है।
उन्होंने कहा कि जिसमें इतनी हिम्मत नहीं है, वह बिहार का विकास नहीं कर सकते।
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने एक ताजा बयान में फिर यह दावा किया है कि उन्होंने व्यापार नहीं करने का हवाला देकर भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल मई में संघर्ष विराम करवाया था।
भारत ने बार-बार यह स्पष्ट किया है कि इस साल मई में पाकिस्तान के सैन्य परिचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) द्वारा संपर्क किए जाने पर सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार हुआ था।
राहुल गांधी ने जनसभा में कहा, ‘‘मोदी जी ट्रंप से डरते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ने 50 बार बोला है कि मैंने नरेन्द्र मोदी को डराकर ऑपरेशन सिंदूर रुकवाया, लेकिन नरेन्द्र मोदी के मुंह से चूं तक नहीं निकला। ट्रंप उनका रोज अपमान कर रहे हैं। वह कहते हैं कि नरेन्द्र मोदी में दम नहीं है और उन्हें अपने सामने झुका दिया। मोदी जी ने एक बार भी नहीं कहा कि ट्रंप उल्टी-सीधी बात कर रहा है, झूठ बोल रहा है। ’’
उनका कहना था कि ऐसा आदमी बिहार का विकास नहीं कर सकता जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति से यह कहने का दम नहीं है कि वह झूठ बोल रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘जो मुंह पर बात नहीं कह सकता, वह बिहार में कुछ नहीं कर सकता है।’’
राहुल गांधी ने बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के समय का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘1971 में इंदिरा गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति (रिचर्ड निक्सन) से कह दिया था कि हम तुमसे नहीं डरते। प्रधानमंत्री यह होता है।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘ट्रंप हमारी सेना और वायुसेना के बारे में झूठ बोल रहे हैं, लेकिन नरेन्द्र मोदी यह नहीं कह सकते हैं कि आप झूठ बोल रहे हैं।’’
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं नरेन्द्र मोदी को चुनौती देता हूं कि जब बिहार आएं तो यह कहकर दिखाएं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। लेकिन वह ऐसा नहीं कह सकते, उनमें दम नहीं है।’’
भाषा हक हक