भारत चैंपियंस ट्रॉफी में आईसीसी की पोशाक संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करेगा: बीसीसीआई सचिव सैकिया
आनन्द नमिता
- 22 Jan 2025, 05:54 PM
- Updated: 05:54 PM
(फाइल फोटो के साथ)
...कुशान सरकार और भरत शर्मा...
नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) भारतीय क्रिकेट टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा ‘पोशाक संबंधी सभी दिशानिर्देशों’ का पालन करेगी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार ‘पीटीआई’ से इस जानकारी को साझा करते हुए उन अटकलों को खारिज किया कि बोर्ड ने टीम की आधिकारिक जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम लिखने पर आपत्ति जताई थी।
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी। भारत ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इन्कार कर दिया था और वह अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।
सैकिया ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘ चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बीसीसीआई पोशाक से जुड़े आईसीसी के हर नियम का पालन करेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ अन्य टीमें ‘लोगो’ और पोशाक से जुड़े नियमों के संबंध में जो भी करेंगी, हम उसका पूरी तरह से पालन करेंगे।’’
सैकिया ने हालांकि यह नहीं बताया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कप्तान के संवाददाता सम्मेलन और आधिकारिक फोटो शूट सहित आईसीसी के टूर्नामेंट पूर्व कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं।
उन्होंने कहा, ‘‘रोहित शर्मा आईसीसी मीडिया कार्यक्रमों के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, यह अभी भी तय नहीं है। ’’
इससे पहले कुछ अपुष्ट मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण बीसीसीआई ने अपनी जर्सी पर मेजबान देश का नाम नाम लिखने पर आपत्ति जताई थी। आईसीसी के किसी भी आयोजन में सभी टीमों के पोशाक पर मेजबान देश का नाम होता है।
यह समझा जाता है कि ‘लोगो’ दिशानिर्देशों का पालन करने को लेकर कभी कोई संदेह नहीं था और बीसीसीआई ने वैश्विक संस्था के समक्ष इस पर चिंता नहीं जताई थी।
पाकिस्तान की टीम 2023 में जब एकदिवसीय आईसीसी विश्व कप के लिए भारत आयी थी तब उनके पोशाक पर प्रोटोकॉल के तहत भारत का नाम था।
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पहली बार हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है क्योंकि बीसीसीआई को भारत सरकार से टीम को पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं मिली थी।
भारत पाकिस्तान सहित अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। भारतीय टीम अगर सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचने में सफल रही तक भी उसके मैच दुबई में होंगे।
जहां तक रोहित शर्मा के पाकिस्तान दौरे का सवाल है, यह मामला अभी भी विचाराधीन है। बोर्ड को लाहौर में प्रस्तावित फोटो शूट और टूर्नामेंट पूर्व संवादाता सम्मेलन में रोहित के भाग लेने पर गहनता से विचार विमर्श करना होगा।
यह देखना बाकी है कि क्या आईसीसी टूर्नामेंट के पूर्व होने वाले इन कार्यक्रमों को पाकिस्तान की जगह यूएई में स्थानांतरित कर देता है। इसमें हालांकि काफी ‘लॉजिस्टिक’ चुनौतियां होंगी।
मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 19 फरवरी को कराची में होगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत इसके एक दिन बाद बांग्लादेश के खिलाफ करेगा।
भाषा आनन्द