बगैर तनाव लिए सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा दें: प्रधानमंत्री मोदी का छात्रों को संदेश
ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र नेत्रपाल
- 23 Feb 2025, 01:51 PM
- Updated: 01:51 PM
नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बोर्ड की परीक्षाओं के लिए रविवार को छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें बगैर किसी तनाव के तथा सकारात्मक सोच के साथ परीक्षाएं देने का संदेश दिया।
आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 119वीं कड़ी में उन्होंने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के वार्षिक आयोजन का भी उल्लेख किया और इस बात पर खुशी जताई कि यह कार्यक्रम ‘एग्जाम वॉरियर्स’ के लिए एक संस्थागत रूप लेता जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह बोर्ड परीक्षाओं का समय है। मैं अपने युवा-साथियों यानी ‘एग्जाम वॉरियर्स’ को उनकी परीक्षाओं के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। आप बिना कोई तनाव लिए पूरे सकारात्मक भाव के साथ अपनी परीक्षाएं दीजिए।’’
मोदी ने कहा, ‘‘हर वर्ष ‘परीक्षा पे चर्चा’ में हम अपने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ से परीक्षाओं से जुड़े अलग-अलग विषयों पर बात करते हैं। मुझे खुशी है कि अब यह कार्यक्रम एक संस्थागत रूप लेता जा रहा है और इसमें नए-नए विशेषज्ञ भी जुड़ते चले जा रहे हैं।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को नए तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया औ विशेषज्ञों के साथ आठ अलग-अलग संस्करण इसमें शामिल किए गए।
उन्होंने कहा कि इनमें परीक्षाओं के अलावा स्वास्थ्य देखभाल और मानसिक स्वास्थ्य के अलावा खान-पान जैसे विषयों को भी शामिल किया गया।
मोदी ने कहा कि साथ ही पिछले ‘टॉपर्स’ ने भी अपने विचार और अनुभव सभी के साथ साझा किए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत से युवाओं, उनके परिजनों और शिक्षकों ने उन्हें पत्र लिखकर बताया है कि ये नए तरीके उन्हें बहुत ही पसंद आए क्योंकि इसमें हर विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोगों को इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली की सुंदर नर्सरी में किया जाना भी बहुत पसंद आया।
मोदी ने उन छात्रों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के संस्करणों को देखने का अनुरोध किया, जिन्होंने अभी तक इन्हें नहीं देखा है।
उन्होंने कहा, ‘‘एक बार फिर अपने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ को मेरा यही संदेश है....‘बी हैप्पी एंड स्ट्रेस फ्री’ (खुश और तनावमुक्त रहिए)।’’
भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र