दिल्ली की पिछली आप सरकार खजाना खाली छोड़कर गई है : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
शुभम अविनाश
- 24 Feb 2025, 12:11 AM
- Updated: 12:11 AM
नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार, भाजपा सरकार के लिए ‘सरकारी खजाने को खाली’ छोड़कर गई है।
गुप्ता ने आश्वासन दिया कि महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये भुगतान को विस्तृत योजना के साथ लागू किया जाएगा।
गुप्ता की पूर्ववर्ती आतिशी ने पलटवार करते हुए कहा कि आप के दस साल के शासन के बाद भाजपा को "वित्तीय रूप से मजबूत" सरकार सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी को "बहाने" बनाने के बजाय अपने वादों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
गुप्ता ने सोमवार को दिल्ली की नवगठित 8वीं विधानसभा के पहले सत्र से पूर्व, राज्य पार्टी कार्यालय में भाजपा विधायकों के साथ एक बैठक में भाग लिया।
बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नवनियुक्त मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला समृद्धि योजना के कार्यान्वयन पर अधिकारियों के साथ कई बैठकें हुई हैं, जिसके तहत दिल्ली में पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाना है।
योजना को लागू करने की तैयारी के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘(पिछली) सरकार हमें किस स्थिति में छोड़ गई है...जब हम मौजूदा सरकार की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठे, तो हमने पाया कि सरकारी खजाना खाली है।’’ लेकिन गुप्ता ने आश्वासन दिया कि इस योजना को निश्चित रूप से विस्तृत योजना के साथ लागू किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा सरकार का एकमात्र एजेंडा विकसित दिल्ली सुनिश्चित करना और लोगों की समस्याओं का समाधान करना है।
विधानसभा में विपक्ष की नयी नेता आतिशी ने कहा कि जब 2015 में आप की सरकार बनी थी तब दिल्ली का कुल बजट केवल 30,000 करोड़ रुपये था। पिछले दस वर्षों में बजट बढ़कर 77,000 करोड़ रुपये हो गया।
उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद थी कि भाजपा सरकार बनते ही वह अपनी तथाकथित गारंटियों और वादों को पूरा करने से बचने के लिए बहाने बनाना शुरू कर देगी।"
भाषा
शुभम