छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में 77.54 प्रतिशत मतदान: निर्वाचन अधिकारी
राजकुमार नरेश
- 23 Feb 2025, 09:50 PM
- Updated: 09:50 PM
रायपुर, 23 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ में रविवार को 50 विकास खंडों में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में औसतन 77.54 प्रतिशत मतदान हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह आंकड़ा अंतरिम है और इसमें वृद्धि भी हो सकती है क्योंकि कई मतदान केंद्रों से मतप्रतिशत के आंकड़े अभी आने हैं।
उन्होंने कहा कि मतपत्रों से मतदान हुआ और कुल मिलाकर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उनकी मां, पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों ने जशपुर जिले के अपने पैतृक गांव बगिया स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा हाल के शहरी निकाय चुनावों तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के पहले और दूसरे चरण की तरह विजयी होगी क्योंकि पार्टी ने अपने वादे पूरे किए हैं।
अधिकारी ने बताया कि सात जिलों वाले बस्तर संभाग में नक्सली खतरे के कारण मतदान का समय सुबह पौने सात बजे से दोपहर दो बजे तक था, जबकि अन्य स्थानों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक था।
राज्य में पंचायत या स्थानीय स्वशासन के चुनाव तीन स्तरों--ग्राम पंचायत (गांव), जनपद पंचायत (ब्लॉक) और जिला पंचायत (जिला) पर होते हैं। ये चुनाव दलीय आधार पर नहीं होते हैं।
अधिकारी ने बताया, ‘‘ अंतिम चरण में 30,990 वार्ड पंच, 3,802 सरपंच, 1,122 जनपद पंचायत सदस्य और 145 जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए कुल मिलाकर 53,28,371 मतदाता हैं जिनमें 26,37,306 पुरुष, 26,91,000 महिलाएं और 65 तृतीय लिंग श्रेणी हैं।’’
राज्य में 17 फरवरी को पहले चरण में 27,210 वार्ड पंचों, 3,605 सरपंचों, 911 जनपद पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत के 149सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ था, जिसमें 81.38 प्रतिशत मतदान हुआ था।
दूसरे चरण में 20 फरवरी को 26,988 वार्ड पंचों, 3,774 सरपंचों, 899 जनपद पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत के 138सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ था, जिसमें 81.22 प्रतिशत मतदान हुआ था।
अधिकारी ने कहा,‘‘पहले चरण के चुनाव के परिणाम 19 फरवरी को और दूसरे चरण के चुनाव के परिणाम शनिवार को घोषित किए गए। तीसरे चरण के चुनाव के परिणाम 25 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। ’’
भाषा
राजकुमार