वामपंथी ताकतें पश्चिम बंगाल में असली तीसरा विकल्प हैं: करात
देवेंद्र दिलीप
- 25 Feb 2025, 07:16 PM
- Updated: 07:16 PM
कोलकाता, 25 फरवरी (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता प्रकाश करात ने मंगलवार को कहा कि वामपंथी ताकतें पश्चिम बंगाल में ‘‘असली तीसरा विकल्प’’ हैं और पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों से पूरी ताकत से लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि न तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तृणमूल कांग्रेस का विकल्प हो सकती है और न ही तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में भाजपा का विकल्प हो सकती है।
माकपा के चार दिवसीय पश्चिम बंगाल राज्य सम्मेलन के समापन के मौके पर हुगली जिले के दानकुनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए करात ने कहा, ‘‘वामपंथी ही राज्य में असली तीसरा विकल्प हैं।’’
माकपा की केंद्रीय समिति के समन्वयक करात ने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की योजना पश्चिम बंगाल को पूर्वी भारत में ‘‘हिंदू कट्टरवाद’’ का केंद्र बनाने की है।
माकपा नेता ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हाल में पश्चिम बंगाल का 10 दिवसीय दौरा किया था और वह राज्य में आरएसएस को मजबूत करने की रणनीति तैयार करने आए थे।
करात ने कहा कि माकपा ने हाल में संपन्न अपने राज्य सम्मेलन में निर्णय लिया है कि पश्चिम बंगाल में लोगों के बीच मतभेद पैदा करने वाले किसी भी कृत्य को मार्क्सवादियों द्वारा विफल किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने तृणमूल कांग्रेस और भाजपा-आरएसएस दोनों के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ने का फैसला किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मार्क्सवादी शासन के दौरान पश्चिम बंगाल में किसी भी सांप्रदायिक ताकत, चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम, को पनपने का कोई मौका नहीं दिया गया था।’’
माकपा ने 2011 तक 34 वर्ष तक पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चे का नेतृत्व करते हुए राज्य में शासन किया था और यह पार्टी राज्य में 2021 के विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी।
वर्ष 2019 और 2024 के संसदीय चुनावों में यह पार्टी राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से एक भी सीट नहीं जीत सकी थी।
करात ने दावा किया कि माकपा कार्यकर्ताओं को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के हाथों अत्याचारों का सामना करना पड़ा है, लेकिन उन्होंने ऐसी चुनौतियों का बहादुरी से सामना किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की ग्रामीण आबादी को मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के लाभ से वंचित रखा गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने रोजगार गारंटी योजना का दुरुपयोग किया है और केंद्र की भाजपा नीत सरकार ने इसके कारण लाभ देना बंद कर दिया है।
करात ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है और इसके लिए तृणमूल कांग्रेस का सरकार चलाने का तरीका जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्य में महिलाओं पर इस तरह के अत्याचारों को स्वीकार नहीं कर सकते और मार्क्सवादी पार्टी ऐसी गतिविधियों का विरोध करने के लिए आगे खड़ी होगी।’’
उन्होंने दावा किया कि राज्य में आम जनता ‘गुंडा राज का शिकार’ बन रही है।
भाषा
देवेंद्र