कांग्रेस नेता बघेल ने पंजाब में आप सरकार के मादक पदार्थ रोधी अभियान पर कटाक्ष किया
नेत्रपाल अविनाश
- 01 Mar 2025, 09:42 PM
- Updated: 09:42 PM
चंडीगढ़, एक मार्च (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने मादक पदार्थों से जुड़ी समस्या पर काबू के लिए पिछले तीन वर्षों में ‘‘कुछ नहीं करने’’ पर शनिवार को पंजाब की आप सरकार की आलोचना की और सवाल किया कि अगले तीन महीनों में राज्य को इस समस्या से मुक्त कराने के लिए उसके पास अब कौन सी जादू की छड़ी है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के नशा रोधी अभियान ‘‘मादक पदार्थों के खिलाफ युद्ध’’ को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य को मादक पदार्थों से मुक्त बनाने के लिए शुक्रवार को तीन महीने की समयसीमा तय की।
राज्य सरकार के नए सिरे से प्रयास के तहत मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और कुछ स्थानों पर उनकी संपत्तियों को भी ध्वस्त कर दिया गया है।
पंजाब पुलिस ने शनिवार को मादक पदार्थों के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान शुरू करते हुए 750 स्थानों पर छापेमारी की। सरकार ने मादक पदार्थों के खतरे पर एक कैबिनेट उप-समिति भी बनाई है।
नवनियुक्त कांग्रेस महासचिव एवं पंजाब प्रभारी बघेल ने यहां पत्रकारों से बातचीत से पहले पार्टी के जिला अध्यक्षों, विधायकों, सांसदों और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की तथा राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर उनके साथ चर्चा की।
बघेल ने कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व में किसी भी बदलाव से इनकार करते हुए कहा कि पार्टी आलाकमान को पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा पर पूरा भरोसा है।
पंजाब प्रभारी नियुक्त होने के बाद यह बघेल की चंडीगढ़ की पहली यात्रा थी।
आप सरकार के मादक पदार्थ रोधी अभियान के बारे में पूछे जाने पर बघेल ने कहा कि राज्य सरकार इस खतरे को रोकने के लिए पिछले तीन वर्षों से क्या कर रही थी।
उन्होंने कहा, ‘‘आपकी (आप) सरकार के कार्यकाल के दौरान मादक पदार्थ माफिया फैल गया और आप कुछ नहीं कर सके। और आज, आपके पास इसे तीन महीने में खत्म करने के लिए जादू की कौन सी छड़ी है? इसे खत्म करने के लिए आपके पास क्या कार्ययोजना है?’’
बघेल ने कहा, ‘‘अगर मादक पदार्थ सड़कों के माध्यम से आ रहे हैं, तो राज्य सरकार पिछले तीन साल से क्या कर रही थी?’’
उन्होंने कहा, ‘‘उसका (मादक पदार्थ समस्या पर) अब ध्यान गया है क्योंकि वह (आप) दिल्ली चुनाव बुरी तरह हार गई है। मैं सुन रहा हूं कि उसके (पूर्व) मंत्रियों (दिल्ली में) के पास अब कोई काम नहीं है और वे ही यहां अघोषित तरीके से विभाग संभाल रहे हैं।’’
लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण चुनाव है और प्रदेश नेतृत्व उम्मीदवारी के लिए संभावित नाम केंद्रीय नेताओं को भेजेगा।
उपचुनाव में आप द्वारा राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारने पर बघेल ने कहा कि चूंकि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव हार गए हैं, इसलिए उन्हें संसद के उच्च सदन में भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर बघेल ने कहा कि किसे अध्यक्ष नियुक्त किया जाना है, किसे विधायक या सांसद बनने के लिए टिकट दिया जाना है, ऐसे निर्णय पार्टी आलाकमान द्वारा लिए जाते हैं जिसे प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और नेता विपक्ष पर पूरा भरोसा है।
उन्होंने प्रदेश नेतृत्व में बदलाव की अटकलों को अफवाह बताया।
पंजाब में कांग्रेस में गुटबाजी के बारे में पूछे जाने पर बघेल ने कहा कि पार्टी में हर कोई ‘‘भ्रष्ट और अप्रभावी’’ आप सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मिलकर काम करेगा।
बघेल ने कहा कि अपने अगले दौरे के दौरान वह पार्टी से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों और प्रदेश नेतृत्व से मुलाकात करेंगे तथा तय करेंगे कि जनता के बीच किन मुद्दों को उठाया जाए और संगठन को कैसे मजबूत किया जाए।
भाषा नेत्रपाल