यातायात बाधित करने के आरोप में रायपुर महापौर के बेटे समेत पांच गिरफ्तार, जमानत पर रिहा
संजीव मनीषा रंजन
- 03 Mar 2025, 01:54 PM
- Updated: 01:54 PM
रायपुर, तीन मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में यातायात बाधित कर केक काटने और पटाखे जलाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे के बेटे एवं चार अन्य को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार एवं शनिवार की रात लगभग 12:30 बजे दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंगोराभाटा इलाके में महापौर के घर के सामने हुई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने महापौर के बेटे मृणक चौबे उर्फ मेहुल, अविनाश चंदेल उर्फ चिंटू, मनोज गौतम, छगन देवांगन और रोशन कुमार देवांगन को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में शिकायत के बाद चौबे और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि पांचों आरोपियों को अनुविभागीय दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक-एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिल गई।
इस घटना से कुछ घंटे पहले शुक्रवार दोपहर को रायपुर नगर निगम के 69 निर्वाचित पार्षदों के साथ मीनल चौबे ने रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली थी।
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के निर्देशों का हवाला देते हुए मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने शुक्रवार को अधिकारियों को जन्मदिन पार्टियों, सामुदायिक भोजों और अनधिकृत पंडालों सहित निजी समारोहों के लिए सार्वजनिक सड़कों को बाधित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा था।
बाद में रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह और रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने शनिवार को लोगों को चेतावनी दी कि वे ऐसे कार्यक्रम आयोजित न करें, जिससे सड़कें बाधित हों, अन्यथा ऐसे आयोजनों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर शहर में यातायात बाधित कर सड़क पर जन्मदिन मनाने की ऐसी ही एक घटना पर उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लिया था और इसके लिए सख्त प्रावधानों के बारे में राज्य सरकार से जवाब मांगा था।
महापौर के बेटे द्वारा जन्मदिन का केक काटने और सड़क पर पटाखे फोड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य में राजनीतिक विवाद छिड़ गया।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि हाल ही में सड़क पर केक काटने और पटाखे फोड़ने के आरोप में 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जमानत मिलने से पहले उन्होंने एक रात जेल में बिताई। जबकि रायपुर महापौर के बेटे और अन्य को तत्काल जमानत मिल गई।
बेटे और उसके दोस्तों द्वारा सड़क पर केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद महापौर मीनल चौबे ने माना कि गलती हुई है और कहा कि वह सुनिश्चित करेंगी कि यह दोबारा न हो।
भाषा संजीव मनीषा