मध्यप्रदेश के मंत्री पटेल के बयान को लेकर उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
दिमो खारी
- 03 Mar 2025, 10:46 PM
- Updated: 10:46 PM
भोपाल, तीन मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को ऐलान किया कि वह प्रदेश के मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के उस बयान को लेकर उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेगी और इस्तीफे की मांग करेगी जिसमें उन्होंने कहा था कि लोगों को सरकार से ‘‘भीख मांगने’’ की आदत हो गई है।
शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री पटेल ने कथित तौर पर कहा कि लोगों को सरकार से ‘‘भीख मांगने’’ की आदत हो गई है और जनता को उन लोगों से सीखना चाहिए जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।
उनकी यह टिप्पणी राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव जीतने के लिए मुफ्त चीजें बांटे जाने को लेकर जारी बहस के बीच आई है।
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख मुकेश नायक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पांच मार्च को पूरे राज्य में जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन करने जा रहे हैं। पटेल के इस्तीफा देने तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उनका बयान एक नेता के लिए अशोभनीय है।’’
उन्होंने भाजपा पर लोगों को भिखारी कहने का आरोप लगाया और कहा कि लोकतंत्र में जनता को भगवान माना जाता है।
पटेल ने राजगढ़ जिले के सुथालिया कस्बे में रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए यह बयान दिया।
स्वतंत्रता सेनानी अवंती बाई ने 20 मार्च 1858 को ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। वह मध्यप्रदेश के रामगढ़ (अब डिंडोरी) की रानी थीं।
पटेल ने कहा था, ‘‘लोगों को समाज से लेने की आदत हो गई है। अब तो वे सरकार से भीख मांगने के भी आदी हो गए हैं।’’
उन्होंने कहा था, ‘‘जब भी नेता लोगों के बीच आते हैं तो उन्हें मांग पत्रों का ढेर थमा दिया जाता है। नेताओं को मंच पर माला पहनाई जाती है और फिर मांग पत्र थमा दिया जाता है। यह अच्छी आदत नहीं है।’’
पटेल ने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि उनके सिद्धांतों का पालन करना है। उन्होंने कहा कि वह निश्चित रूप से कह सकते हैं कि किसी भी शहीद ने कभी किसी से कुछ भी नहीं मांगा है।
भाषा दिमो