आईसीसी प्रतियोगिताओं में पिछली हार से सबक सीखा: कोहली
पंत
- 10 Mar 2025, 11:49 AM
- Updated: 11:49 AM
दुबई, 10 मार्च (भाषा) भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि आईसीसी प्रतियोगिताओं में अतीत में नॉकआउट चरण में मिली हार से सीखे गए सबक का ही परिणाम है कि टीम 12 महीने के अंदर दूसरा बड़ा खिताब जीतने में सफल रही।
भारत ने पिछले साल जून में टी20 विश्व कप जीता था और रविवार को उसने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती। इन जीत में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कोहली ने आधिकारिक प्रसारक से कहा, ‘‘हमें चैंपियंस ट्रॉफी जीते हुए लंबा समय हो गया था और यह प्रारूप वास्तव में बहुत अच्छा है। इसे जीतना हमारा लक्ष्य था। ऑस्ट्रेलिया के कड़े दौरे के बाद हम यहां आए और हमने बड़ा टूर्नामेंट जीता जिससे एक टीम के रूप में हमारा मनोबल बढ़ा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पूरे टूर्नामेंट में अलग-अलग मैच में अलग-अलग खिलाड़ियों ने आगे बढ़कर चुनौती का डटकर सामना किया। अतीत की प्रतियोगिताओं में हम मैच का सकारात्मक अंत नहीं कर पा रहे थे या महत्वपूर्ण मौकों का फायदा नहीं उठा पा रहे थे। लेकिन इस बार हमने उन अनुभवों से सीख लेकर अच्छा प्रदर्शन किया।’’
न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में रोहित और केएल राहुल का अनुभव काम आया जिससे भारतीय टीम मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकलकर जीत हासिल करने में सफल रही।
कोहली ने कहा, ‘‘ यही वजह है कि आप अनुभवी खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं। वे अतीत में इस तरह की परिस्थितियों का सामना कर चुके होते हैं और जब आप उन सीख को साथ में लेकर आगे बढ़ते हो और कड़ी मेहनत करते हो तो आप मैच का पासा पलट सकते हो।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल ने जिस तरह से पिछले दो मैच का अच्छा अंत किया उससे उनका अनुभव पता चलता है। जब आप अतीत में इस तरह की परिस्थितियों का सामना कर चुके होते हैं और मैच का सकारात्मक अंत नहीं कर पाते हो तो आप फिर से उस तरह की परिस्थितियों का सामना करके उसका अच्छा अंत करना चाहते हो और हमने ऐसा ही किया।’’
भारत का टीम संयोजन बहुत अच्छा रहा और दुबई की परिस्थितियों में चार स्पिनर के साथ खेलने का फैसला सही साबित हुआ।
कोहली ने कहा,, ‘‘ हमने पूरे टूर्नामेंट में अपने कौशल पर ध्यान दिया। हमने इस पर ध्यान नहीं दिया कि विरोधी टीम कितनी अच्छी है। हमने इस पर ध्यान दिया कि हमारी टीम कितनी अच्छी है। तमाम चुनौतियों के बावजूद इन बड़ी प्रतियोगिताओं में खेलने के लिए ही आप खेलते हो।’’
वन डे विश्व कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 को जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे कोहली ने कहा, ‘‘चार आईसीसी खिताब जीतना वास्तव में किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। मैं इतने लंबे समय तक खेलने और इसे हासिल करने के लिए खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं।’’
भाषा