एम्स से छुट्टी के बाद काम पर लौटे धनखड़, नड्डा और खरगे ने की मुलाकात
ब्रजेन्द्र प्रशांत
- 17 Mar 2025, 11:10 PM
- Updated: 11:10 PM
नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को संसद भवन स्थित अपने कक्ष में सदन के नेता जे.पी. नड्डा और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा से मुलाकात की।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिलने के बाद काम संभालने और संसद भवन पहुंचने के तुरंत बाद कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने राज्यसभा के सभापति का अभिवादन किया।
संसद भवन पहुंचने के तुरंत बाद राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और राज्यसभा के महासचिव पी.सी. मोदी ने धनखड़ का स्वागत किया। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मुलाकात की।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू, आवासन और शहरी मामलों के मंत्री और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, कृषि राज्य मंत्री राम नाथ ठाकुर के अलावा कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी संसद भवन में धनखड़ से मुलाकात की।
संसदीय कार्य और सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम और श्रम और रोजगार मंत्रालय में राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने भी उपराष्ट्रपति से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उनका कुशल क्षेम पूछा।
उपराष्ट्रपति कार्यालय ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''राज्यसभा में सदन के नेता जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।"
उपराष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भी आज संसद भवन में उपराष्ट्रपति धनखड़ से मुलाकात की।
खरगे ने एक पोस्ट में कहा, ''आज मैंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट की और उनका हालचाल पूछा और उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की।"
इससे पहले धनखड़ ने सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता की। इस दौरान कई सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की।
धनखड़ ने कहा कि ‘सदन के नेता (जेपी नड्डा) और नेता विपक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) ने सबसे पहले उनके परिवार से बात करके उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा।
उन्होंने कहा, "सोनिया गांधी ने भी मेरी पत्नी से बात की और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, जिनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भी शामिल हैं, ने भी मेरे स्वास्थ्य का हालचाल पूछा।"
उपराष्ट्रपति धनखड़ को 9 मार्च को सीने में दर्द की शिकायत के बाद नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था।
उन्हें 12 मार्च को अस्पताल से छुट्टी मिली और वे सोमवार को इस संसद सत्र में पहली बार सदन पहुंचे और उन्होंने सदन की कार्यवाही का संचालन किया।
इस दौरान उन्होंने सदन के सदस्यों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य नेता अस्पताल भी आए और कई अन्य प्रतिबंध के चलते उनसे मिलने नहीं आ सके।
धनखड़ ने कहा कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए फोन किया था तो उन्होंने मुझे चुप करा दिया और आराम करने की सलाह दी।
उपराष्ट्रपति के राज्यसभा की कार्यवाही में शामिल होने पर नेता सदन जेपी नड्डा ने उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं। नेता विपक्ष खरगे ने भी उपराष्ट्रपति को शुभकामनाएं दी।
भाषा ब्रजेन्द्र