भाजपा विधायक ने कहा, सरपंच हत्या के आरोपी पर हमला हुआ; जेल अधिकारी ने दावे को खारिज किया
आशीष दिलीप
- 31 Mar 2025, 10:41 PM
- Updated: 10:41 PM
छत्रपति संभाजीनगर, 31 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश धस ने सोमवार को दावा किया कि सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में बीड जिला जेल में बंद वाल्मीक कराड पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने हमला किया। हालांकि, जेल के एक शीर्ष अधिकारी ने इस दावे को खारिज कर दिया।
कुछ घंटों बाद अधिकारियों ने चार कैदियों को बीड जेल से छत्रपति संभाजीनगर की हर्सूल जेल में स्थानांतरित कर दिया। उनमें से एक ने दावा किया कि कराड के निर्देश पर उनकी पिटाई की गई।
इससे पहले, धस ने आरोप लगाया था कि कराड और मामले में सह-आरोपी सुदर्शन घुले पर कथित हमला जेल प्रशासन द्वारा कैदियों को उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत के लिए आवंटित कमरे से फोन करने को लेकर हुए विवाद के कारण हुआ।
उन्होंने ‘‘शिकायतों’’ का हवाला देते हुए कहा कि आका (परोक्ष रूप से कराड का जिक्र करते हुए) को जेल में ‘‘विशेष फोन’’ और विशेष भोजन उपलब्ध है तथा उन्होंने मांग की कि बीड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जेल का दौरा करें।
बीड जिले के आष्टी से विधायक धस ने कहा कि स्थानीय गैंगस्टर बबन गिट्टे और कराड के बीच लंबे समय से प्रतिद्वंद्विता कथित हमले का कारण हो सकती है। धस के अनुसार, बबन के समर्थकों की जेल के अंदर कराड और घुले के साथ झड़प हुयी।
विधायक ने कहा, ‘‘कराड की बबन के साथ लंबे समय से प्रतिद्वंद्विता है। कराड कहता था कि जब तक वह बबन को नहीं मार देता, तब तक वह जूते नहीं पहनेगा, जबकि बबन कहता था कि जब तक वाल्मीक नहीं मर जाता, तब तक वह दाढ़ी नहीं बनाएगा।’’
हालांकि, बीड जिला जेल के अधीक्षक बी एन मुलानी ने एक बयान में स्पष्ट किया कि जेल के अंदर कराड या सह-आरोपी घुले पर कोई हमला नहीं हुआ, जैसा कि मीडिया के एक वर्ग में कहा जा रहा है।
मुलानी ने बताया कि सुबह एक घटना हुई, जिसमें दो कैदियों सुदीप सोनावने और राजेश वाघमोड़े के बीच उस समय बहस हो गई, जब वे अपने परिवार के सदस्यों को फोन करने के लिए आवंटित कमरे में एकत्र हुए थे।
उन्होंने बताया कि जेल के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को अलग किया और स्थिति को नियंत्रण में किया। बयान में कहा गया कि इस संबंध में शिवाजीनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
शाम को जेल अधिकारियों ने महादेव गिट्टे और तीन अन्य को छत्रपति संभाजीनगर की हर्सूल जेल में स्थानांतरित कर दिया। पुलिस वाहन में बैठते समय गिट्टे ने दावा किया कि कराड के निर्देश पर उसे और अन्य लोगों को पीटा गया। उसने मांग की कि (जेल के) सीसीटीवी फुटेज की जांच की जानी चाहिए।
महादेव गिट्टे सरपंच बापू आंधले की हत्या के मामले में आरोपी है।
धस ने मांग की थी कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे के सहयोगी कराड और सरपंच हत्या मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों को अमरावती जिले या नागपुर की जेल में स्थानांतरित किया जाए।
बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख को पिछले साल नौ दिसंबर को अगवा कर लिया गया था और उनकी हत्या कर दी गई। एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली को रोकने की कोशिश करने पर देशमुख की हत्या की गई।
देशमुख हत्या मामले में अब तक कराड सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा आशीष