शाहरुख, सलमान और अन्य फिल्मी हस्तियों ने अपने प्रशंसको को ईद की मुबारकबाद दी
राखी माधव
- 31 Mar 2025, 08:29 PM
- Updated: 08:29 PM
नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार सहित कई फिल्मी हस्तियों ने सोमवार को ईद के मौके पर अपने प्रशंसकों को मुबारकबाद दीं और कहा कि यह त्योहार सभी के लिए खुशियां और प्यार लेकर आए।
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने अंदाज में प्रशंसकों को ईद की बधाई दी।
उन्होंने लिखा, "ईद मुबारक… उम्मीद करता हूं कि आपका दिन गले मिलने, बिरयानी (खाने) और अनंत प्रेम से भरा हो। खुश रहें, सुरक्षित रहें और ईश्वर आप सभी को आशीर्वाद दें।"
सलमान खान ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी से अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया। उनके साथ उनकी भतीजी आयत शर्मा भी थीं। उन्होंने फैंस की ओर हाथ हिलाया, 'सलाम' किया और 'नमस्ते' कर बधाई दीं। इस दौरान उनके घर के बाहर भारी पुलिस तैनाती देखी गई।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिल रही धमकियों के कारण सलमान खान के घर की बालकनी पर 'बुलेटप्रूफ' शीशे लगाए गए हैं।
सलमान ने एक्स पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो साझा किया और लिखा, "शुक्रिया, धन्यवाद और सबको ईद मुबारक।"
आमिर खान अपने बेटे जुनैद और आजाद के साथ सफेद परिधान में बांद्रा स्थित अपने घर के बाहर मीडिया से मिले।
प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित नेने और नयनतारा सहित कई फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर ईद की बधाई दी।
प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "ईद मुबारक! सभी को ढेर सारा प्यार भेज रही हूं।"
रश्मिका मंदाना ने पोस्ट किया, "ईद मुबारक मेरे प्यारे दोस्तों! उम्मीद है कि आपका दिन प्यार, हंसी और स्वादिष्ट खाने से भरा हो! खुश रहें, दयालु बनें।"
वरुण धवन ने अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "ईद मुबारक।"
गौहर खान ने लिखा, "ईद मुबारक! अल्लाह सभी को आशीर्वाद दें, पीड़ितों की रक्षा करें, दान देने वालों की समृद्धि बढ़ाएं, लोगों को क्षमा करें और हम पर अपनी दया बनाए रखें। आमीन।"
सोहा अली खान ने अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, "ईद मुबारक। आप सभी को खुशियां, समृद्धि और शांति से भरी ईद की बधाई।
सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "ईद मुबारक! यह शुभ दिन आपके लिए खुशियां, शांति, एकता और आशीर्वाद लेकर आए।"
माधुरी दीक्षित ने भी अपने प्रशंसकों को ईद की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की।
मलयालम सुपरस्टार ममूटी ने एक्स पर बधाई दीं, जबकि जूनियर एनटीआर ने लिखा, "आप सभी को और आपके प्रियजनों को ईद के इस खास दिन पर खुशियां, समृद्धि और आशीर्वाद मिलें।"
अक्षय कुमार ने लिखा, "ईद मुबारक! आपका दिल हल्का, आपकी थाली भरी और आपका दिन उन लोगों के साथ गुजरे जो आपके जीवन को बेहतर बनाते हैं।"
नयनतारा ने पोस्ट किया, "ईद मुबारक सभी को! आप सभी को खुशियां मिले।"
इसके अलावा, सनी देओल, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, राम चरण, अर्जुन कपूर, अनिल कपूर, सोनम कपूर और अन्य सितारों ने भी सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को ईद की बधाई दीं।
भाषा राखी