जब ‘ओम शांति ओम’ के दृश्य को लेकर मनोज कुमार ने शाहरुख खान के खिलाफ मुकदमा किया था
सुरभि अविनाश
- 04 Apr 2025, 05:47 PM
- Updated: 05:47 PM
(फाइल फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) मशहूर अभिनेता और निर्माता मनोज कुमार ने ‘ओम शांति ओम’ फिल्म में उनकी ‘पैरोडी’ (नकल) करने के लिए सुपरस्टार शाहरुख खान और फराह खान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
कुमार का शुक्रवार तड़के उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया। वह फराह खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म के एक दृश्य से नाराज थे, जिसमें अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र सहित फिल्म जगत के कई दिग्गजों ने मेहमान भूमिका निभाई थी।
इस दृश्य में शाहरुख का किरदार ओम एक फिल्म के ‘प्रीमियर’ में प्रवेश पाने के लिए चेहरे पर हथेली रखने की कुमार की प्रसिद्ध अदा की नकल करता है। फिल्म में जब असली मनोज कुमार ‘प्रीमियर’ के लिए आते हैं, तो सुरक्षाकर्मी दुर्व्यवहार करते हैं।
कुमार ने इस दृश्य पर नाराजगी जतायी थी और निर्माताओं से फिल्म से इस दृश्य को हटाने का अनुरोध किया था। उन्होंने एक दिवानी अदालत का रुख किया, जिसने निर्माताओं को ‘सैटेलाइट स्क्रीनिंग’ से पहले आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने का आदेश दिया।
‘सैटेलाइट स्क्रीनिंग’ में फिल्म की डिजिटल प्रतियों को उपग्रह के माध्यम से अलग-अलग सिनेमाघरों तक पहुंचाया जाता है।
शाहरुख ने सिनेमा के दिग्गज कलाकार से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी थी और इस दृश्य को फिल्म से हटा दिया गया था।
लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। छह साल बाद जब फिल्म जापान में रिलीज हुई तो यह दृश्य फिल्म के प्रिंट में था, जिसके बाद कुमार ने अप्रैल 2013 में शाहरुख खान और प्रोडक्शन हाउस इरोज इंटरनेशनल के खिलाफ मुकदमा दायर किया।
मनोज कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था, ‘‘फिल्म जापान में उन दृश्यों को हटाए बिना ही रिलीज कर दी गई। मैंने उन्हें दो बार माफ कर दिया था, लेकिन इस बार नहीं। उन्होंने मेरा अपमान किया है। उन्हें न्यायालय की अवमानना का भी सामना करना होगा, क्योंकि 2008 में न्यायालय ने उनसे हमेशा के लिए सभी प्रिंट और प्रसारण सामग्री से उन दृश्यों को हटाने को कहा था।’’
अभिनेता ने कहा था, ‘‘शाहरुख खान के साथ मेरा कोई व्यक्तिगत टकराव नहीं है। वह एक अच्छे इंसान हैं, लेकिन जब बात मेरे आत्मसम्मान की आती है, तो मैं इससे समझौता नहीं कर सकता।’’
शाहरुख ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा था, ‘‘मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है... ईमानदारी से कहूं तो मैंने उनसे व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी थी। मेरा सम्मान उन सभी अभिनेताओं के प्रति है, जो मुझसे बड़े और छोटे हैं। वितरकों ने वाकई गलती की है... पुराना प्रिंट (जापान) भेजा गया था। उन्होंने (कुमार) कानूनी कार्रवाई की है। वह ऐसा कर सकते हैं। मैं इसे व्यक्तिगत रूप से नहीं लेता।’’
बाद में कुमार ने मामला वापस ले लिया था।
भाषा सुरभि