मध्य यूक्रेन पर रूस के मिसाइल हमले में मृतकों की संख्या 18 हुई
एपी धीरज प्रशांत
- 05 Apr 2025, 07:16 PM
- Updated: 07:16 PM
कीव, पांच अप्रैल (एपी) मध्य यूक्रेन के शहर क्रीवी रीह में रूस द्वारा किये गए मिसाइल हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है, जिनमें नौ बच्चे भी शामिल हैं। क्षेत्रीय गवर्नर सेरही लिसाक ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हुए हमले में 61 लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन महीने के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। गवर्नर ने कहा कि 40 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें दो बच्चों समेत 19 लोगों की हालत गंभीर है।
शहर की रक्षा परिषद के प्रमुख ओलेक्सांद्र विलकुल ने कहा, ‘‘इसके लिए कभी माफी नहीं मिल सकती। पीड़ितों को हमेशा याद रखें।’’
क्रीवी रीह यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की का गृहनगर है।
जेलेंस्की ने टेलीग्राम संदेश पर लिखा, ‘‘मिसाइल आवासीय भवनों के ठीक बगल वाले क्षेत्र में गिरी। इससे एक खेल का मैदान और आम सड़कें भी क्षतिग्रस्त हुईं।’’
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हमले में लगभग 20 रिहायशी इमारतें, 30 से अधिक वाहन, एक शैक्षणिक भवन और एक रेस्तरां क्षतिग्रस्त हो गया।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने एक रेस्तरां पर उच्च क्षमता वाले विस्फोटक से युक्त मिसाइल से हमला किया। उसने बताया कि रेस्तरां में यूनिट कमांडरों और पश्चिमी प्रशिक्षकों के साथ बैठक हो रही थी।
रूसी सेना ने दावा किया कि हमले में 85 सैन्यकर्मी और विदेशी अधिकारी मारे गए और 20 वाहन नष्ट हो गए। सेना के दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी। यूक्रेनी जनरल स्टाफ ने दावों को खारिज कर दिया है।
बाद में क्रीवी रीह पर ड्रोन हमले में एक महिला की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए।
जेलेंस्की ने दावा किया कि रूस रोजाना हमला कर संकेत दे रहा है कि वह युद्ध रोकना नहीं चाहता। उन्होंने कहा, ‘‘हर मिसाइल, हर ड्रोन हमला साबित करता है कि रूस केवल युद्ध चाहता है।’’
जेलेंस्की ने यूक्रेन के सहयोगियों से रूस पर दबाव बढ़ाने और यूक्रेन की हवाई सुरक्षा को मजबूत करने का आग्रह किया।
यूक्रेनी वायु सेना ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि रूसी सेना ने शुक्रवार की रात 92 ड्रोन हमले किये, जिनमें से 51 को मार गिराया गया। इसके अलावा 31 ड्रोन अपने लक्ष्य तक पहुंचने में विफल रहे।
इस बीच, रूस द्वारा नियुक्त गवर्नर डेनिस पुशिलिन ने बताया कि यूक्रेन के दोनेत्सक क्षेत्र में शनिवार को रूस के नियंत्रण वाले शहर होर्लिवका में गोलाबारी के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई।
सुरक्षा अधिकारियों ने रूसी सरकारी समाचार चैनलों को बताया कि उन्होंने दोनेत्सक क्षेत्र में रात में 28 यूक्रेनी ड्रोनों को नष्ट कर दिया। उन्होंने दावा किया कि यह पहली बार है कि कब्जे वाले क्षेत्र को इतनी लंबी दूरी वाले हथियारों से निशाना बनाया गया।
एपी धीरज