रामनवमी पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सं सलीम नेत्रपाल जोहेब
- 06 Apr 2025, 02:44 PM
- Updated: 02:44 PM
(फोटो के साथ)
लखनऊ/वाराणसी/गोरखपुर/संभल (उप्र), छह अप्रैल (भाषा) रामनवमी के अवसर पर रविवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मंदिरों में सुबह से ही विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हुआ।
लखनऊ में इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना और हवन के साथ सुबह से ही मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।
राज्य की राजधानी लखनऊ में प्रसिद्ध चंद्रिका देवी मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, काली बाड़ी मंदिर, सैलानी माता मंदिरों समेत मंदिरों में खासी भीड़ देखी गई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "पुलिस बल सतर्क है और पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।"
गोरखपुर से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के अन्न क्षेत्र में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने परंपरा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया।
वाराणसी से मिली जानकारी के अनुसार रामनवमी के अवसर पर बनारस के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विशेष महत्व के इस दिन पर मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
वाराणसी के सभी प्रमुख मंदिरों में अखंड रामायण काज पाठ और कीर्तन शुरू हुआ। श्रद्धालुओं की खासी भीड़ की वजह से सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में राम नवमी के अवसर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। यह रामायण पाठ चैत्र दुर्गाष्टमी पर्व से प्रारंभ कर रामनवमी की तिथि पर समाप्त होगा।
उन्होंने बताया कि अखण्ड रामायण पाठ का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।
पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंसवाल ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। वाराणसी के प्रमुख मंदिरों पर सुरक्षा बिंदु बनाये गए हैं। शहर में पुलिस बल के अलावा पीएसी आदि अतरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस के अधिकारी लगातार अपने अपने क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं। मंदिरों और घाटों के आसपास सादे कपड़े पहने महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। भीड़ भाड़ वाले और संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर भी नजर रखी जा रही है।
संभल से मिली रिपोर्ट के मुताबिक राम नवमी के अवसर पर व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस बल, पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात है और संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
राम नवमी पर चंदौसी के राम बाग धाम स्थित पर बनी 51 फुट ऊंची भगवान श्री राम की मूर्ति लोगों की आस्था का केंद्र बनी हुई है। वहीं, नव दुर्गा मंदिर, बगिया वाली माता मंदिर, रायसत्ती माता मंदिर सहित सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
इसके अलावा चामुंडा मंदिर, कार्तिकेय महादेव मंदिर, देव तीर्थों पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। वहीं, सम्भल में मिले देव तीर्थों पर रामचरित मानस का पाठ और भजन-कीर्तन भी किया गया।
श्रद्धालु दीपक कुमार ने बताया कि आज संभल में राम नवमी अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है सभी लोगों में उत्साह देखते बनता है सम्भल नगरी कल्कि नगरी के साथ आज राम मय हो रही है।
भाषा सं सलीम नेत्रपाल