दिल्ली हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने ड्रोन, आईफोन, सोना जब्त किया
राखी सुरेश
- 07 Apr 2025, 05:51 PM
- Updated: 05:51 PM
नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने अलग-अलग मामलों में चार ड्रोन, छह आईफोन 16 प्रो मैक्स और करीब दो किलोग्राम सोना जब्त किया है। सीमा शुल्क विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ड्रोन और मोबाइल फोन की बरामदगी के मामले में विभाग ने बताया कि दुबई से 28 मार्च को आए एक भारतीय यात्री को टर्मिनल-तीन के ग्रीन चैनल के निकास द्वार पर संदेह के आधार पर रोका गया।
सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘एक्स-रे जांच के दौरान बैग में कुछ संदिग्ध छवियां देखी गईं। हालांकि 'डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर' से जांच में कोई संकेत नहीं मिला। बाद में यात्री के सामान की जांच करने पर उसके बैग से चार ड्रोन और छह आईफोन 16 प्रो मैक्स बरामद किए गए।’’
विभाग के अनुसार, ये सामान छिपाकर लाए गए थे और व्यावसायिक मात्रा में पाए गए।
विभाग ने कहा कि इन सामानों के उपयोग और सीमा शुल्क अधिनियम के संभावित उल्लंघनों की जांच की जा रही है।
सोने की तस्करी के मामलों में विभाग ने बताया कि 28 मार्च को ही बैंकॉक से आए एक भारतीय यात्री को संदेह के आधार पर रोका गया। 'एक्स-रे' जांच में उसके बैग में संदिग्ध छवियां मिलीं। हालांकि, मेटल डिटेक्टर से कोई संकेत नहीं मिला।
सीमा शुल्क विभाग ने कहा, ‘‘बाद में जांच में यात्री के जूतों में छिपाए गए दो पाउच मिले, जिनमें पीले रंग के रासायनिक पेस्ट के रूप में सोना था। इनका कुल वजन (पैकेजिंग सहित) 282 ग्राम था।’’
एक अन्य मामले में, पांच अप्रैल को कोच्चि से आए एक यात्री को सोने की तस्करी के संदेह में पकड़ा गया।
उसके पास से नीले और हरे रंग के छह पाउच बरामद किए गए जिनमें पेस्ट के रूप में विदेशी मूल का सोना था। जांच में इन पाउच से 1,105 ग्राम सोना निकाला गया, जिसकी कीमत 94,16,191 रुपये आंकी गई है। यात्री ने सोने के तस्करी की बात स्वीकार की है।
तीसरे मामले में, चार अप्रैल को कोलकाता से आए एक यात्री को रोका गया।
उसकी विस्तृत तलाशी में स्केट्स के पहियों और ट्रॉली बैग की धातु छड़ में छिपाई गई आठ मरकरी-कोटेड बेलनाकार छड़ें, दो छल्ले और एक छड़ी बरामद की गई। कुल सामग्री का वजन 488 ग्राम था जिसे गलाकर 473 ग्राम सोना निकाला गया।
सीमा शुल्क विभाग ने कहा कि इन सभी मामलों में सामान के स्रोत, उद्देश्य और उपयोग की जांच जारी है।
भाषा राखी