विकेट आसान नहीं था, स्ट्राइक रोटेशन भी उतना अच्छा नहीं था: गिल
नमिता सुधीर
- 12 Apr 2025, 08:48 PM
- Updated: 08:48 PM
लखनऊ, 12 अप्रैल (भाषा) गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बहुत खुश नहीं थे और उन्होंने कहा कि विकेट धीमा था, लेकिन स्ट्राइक रोटेशन काफी खराब रहा।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने एडेन मारक्रम (58) और निकोलस पूरन (61) के अर्धशतकों का फायदा उठाते हुए गुजरात टाइटन्स को छह विकेट से हराया और तीन गेंद शेष रहते 181 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
गुजरात टाइटन्स सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (56) और गिल (60) ने भी 120 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी, लेकिन मध्यक्रम विकेट की धीमी प्रकृति के अनुकूल नहीं हो सका और तेजी से रन बनाने में विफल रहा।
गिल ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘विकेट पर शुरुआत से ही बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और यह चर्चा हुई थी कि अगर कोई बल्लेबाज जम गया है तो हमें 17-18 ओवर खेलने होंगे ताकि हम 200-210 रन बना सकें। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘लगातार दो विकेट गंवाने से नुकसान हुआ। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो गेंद रुक रही थी। पहली गेंद से ही विकेट आसान नहीं था। हमारा स्ट्राइक रोटेशन उम्मीद के मुताबिक अच्छा नहीं था और हमें इस पर काम करना होगा। ’’
गुजरात टाइटन्स इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स को अपना शीर्ष स्थान दे बैठी।
लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन चार अर्धशतक सहित 349 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे आगे हैं। वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘यह बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल खूबसूरत विकेट था। इस पर ज्यादा बात नहीं की जा सकती। एक समूह के रूप में हम जानते हैं कि हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप में गहराई है। दुर्भाग्य से मिच (मिचेल मार्श) नहीं खेले।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत 18 गेंद में 21 रन बनाए। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से जीत से खुशी महसूस हो रही है... आज (मिचेल) मार्श के नहीं होने से मुझे (पारी का आगाज करने का) मौका मिला और मुझे लगा कि मैं जितना अधिक समय विकेट पर बिताऊंगा, टूर्नामेंट में आगे बढ़ने में मेरी मदद करेगा। ’’
पूरन की एक और शानदार पारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एक बात पक्की है कि हम अपनी टीम में निकोलस पूरन को पाकर खुश हैं। आप उनके जैसे किसी खिलाड़ी को अपनी टीम में चाहते हैं। जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह अद्भुत है। ’’
भाषा नमिता